सीपीआइ माओवादी का शहीद स्मृति सप्ताह 28 जुलाई से तीन अगस्त तक, पोस्टर जारी, अलर्ट मोड में पुलिस

रांचीः नक्सली संगठन सीपीआई माओवादी का शही स्मृति सप्ताह 28 जुलाई से तीन अगस्त तक चलेगा। इसके लिए संगठन की ओर से बैनर पोस्टर जारी किया गया है। इसको लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है। संगठन द्वारा जारी पोस्टर में कहा गया है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद स्मृति सप्ताह को पूरा जोश खरोश के साथ मनाएं एवं सफल करें। हमारी पार्टी के संस्थापक नेता और शिक्षक कामरेड चारू मजूमदार और कामरेड कन्हाई चटर्जी को शत-शत लाल सलाम। भारतीय क्रांति के पथ प्रदर्शक महान शिक्षक और हमारी पार्टी के संस्थापक नेताद्वय कामरेड चारू मजूमदार की 50वीं सालगिरह कामरेड कन्हाई चटर्जी की 40 वीं सालगिरह को पूरी जोश व संकल्प के साथ मनाएं। दंडकारण्य में ड्रोन हमलों का विरोध करें । दंडकारण्य बिहार झारखंड पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड को आधार इलाका के रूप में विकसित करने के लक्ष्य के साथ काम करें । छापामार युद्ध जन युद्ध को तेज और व्यापक करें भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष और जनयुद्ध में प्राण न्योछावर करने वाले तमाम वीर वीरांगनाओं को शत-शत लाल सलाम। साम्राज्यवाद विरोधी दलाल नौकरशाही पूंजीवाद विरोधी सामंतवाद विरोधी वर्ग संघर्ष को विस्तार करें। तमाम शहीदों के अरमानों को पूरा करें शहीदों के बलिदानों को ऊंचा उठाएं प्रति क्रांतिकारी राजनीतिक दमन योजना समाधान प्रहार हमलों को परास्त करें। यूक्रेन में साम्राज्यवादी परोक्ष युद्ध के खिलाफ संघर्ष करें क्रांतिकारी संघर्षशील इलाकों में भारतीय सेना को उतारने का विरोध करें माओवादी छापा युद्ध नियमों का सख्ती से पालन करें । अनावश्यक नुकसान ओं को कम करें ब्रह्मनीय हिंदुत्व फासीवाद को परास्त करें कामरेड कन्हाई चटर्जी की 40 वीं सालगिरह को जोश व संकल्प के साथ मनाएं कामरेड चारू मजूमदार की 50वीं सालगिरह को पूरी जोश व संकल्प के साथ मनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *