झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी 17 से 22 जुलाई तक पलामू दौरे पर रहेंगे

रांची। झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी और सदस्य शबनम परवीन 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोग की टीम के साथ पलामू के दौरे पर रहेंगे इस दौरान 18 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परिसदन भवन मेदनीनगर में जिले से संबंधित राज्य खाद्य आयोग के लंबित मामलों की सुनवाई की जाएगी इसी दिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक डाल्टेनगंज के टाउन हॉल के नए भवन में सदर अनुमंडल के सभी प्रखंड मेदनीनगर चैनपुर रामगढ़ लेस्लीगंज सतबरवा पाटन प्रखंड के मुखिया से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जागरूकता के लिए संवाद एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा 19 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक अनुमंडल कार्यालय हुसैनाबाद में हुसैनाबाद हैदरनगर और मोहम्मद गंज प्रखंड के अंतर्गत आने वाले पंचायतों के मुखिया के साथ संवाद एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा इसी दिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अनुमंडल कार्यालय छतरपुर में नौडीहा हरिहरगंज एवं पिपरा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले पंचायतों के मुखिया के साथ संवाद एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा 20 जुलाई को परिसदन भवन मेदनीनगर में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित सभी योजनाओं से संबंधित जनसुनवाई आयोजित की जाएगी दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच परिसदन भवन मेदनीनगर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी जाएगी 21 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पलामू जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाली योजनाओं की यथा स्थिति का आकलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *