जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत: उपायुक्त

खूंटी: आदर्श विद्यालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं ट्राई द्वारा वीएचएसएनडी सपोर्टिंग सुपरविजन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने की।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि खूंटी जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नियमित रूप से पर्यवेक्षण करने एवं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों, महिला परिवेक्षिकाओं, सहिया, सेविका, सहायिका आदि के साथ बैठक कर अधिक से अधिक महिलाओं का एएनसी सुनिश्चित करने एवं वीएचएसएनडी को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। अगले माह के बाद पुनः बैठक कर इससे संबंधित सुझाव एवं सुधार करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने बताया कि सभी उपस्थित कर्मी इस प्रशिक्षण के माध्यम से VHSND के महत्वों को समझें। इसके साथ – साथ विभिन्न गतिविधियां जैसे टीकाकरण, पोषण, नियमित जांच व अन्य कार्यों का भी जिला स्तर से अनुश्रवण करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि एप की जानकारी एवं ऑनलाइन एंट्री से संबंधित जानकारियां प्राप्त करना आवश्यक है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह इसे लेकर बैठक करें। खूंटी जिला जनजातीय बहुल क्षेत्र है यहां लोगों को विशेषकर बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना आवश्यक है। आगे उपायुक्त ने कहा कि प्राथमिक तौर पर VHSND को सफल बनाने की दिशा में कार्य करें। इसमें सभी सीडीपीओ व महिला परिवेक्षिकाओं की भी अहम भूमिका है।
इसे लेकर जिला स्तर पर सिविल सर्जन एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इसका पर्यवेक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि कुपोषण को लेकर भी हर स्तर पर प्रयास अपेक्षित है। कुपोषण उपचार केंद्रों के माध्यम से कुपोषित बच्चों की उचित देख -रेख सुनिश्चित की जाय। इन सभी प्रयासों से स्वास्थ्य के मानकों में उत्तरोत्तर सुधार सुनिश्चित होगा।

प्रशिक्षण में राज्य स्तर से आए हुए प्रशिक्षक, श्री श्रवण ने बताया की पहले रिपोर्टिंग हार्ड कॉपी में की जाती थी। अब रिपोर्टिंग पूर्णतः ऑनलाइन की जाएगी, जिसपर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर स्तर पर निगरानी रखी जाएगी तथा सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए जायेंगे। इस दौरान ट्राई ऐप के माध्यम से पर्यवेक्षण संबंधित रिपोर्टिंग की जानकारी दी गई।
TRI एप में 10 प्रकार के स्वास्थ्य सूचकों के आंकड़ों को प्रविष्ट किया जाना है। इस एप के माध्यम से जहाँ स्वास्थ्य की सुविधाओं का पूर्णरूपेण अनुश्रवण होगा वहीं लाभुकों को सही रूप से सुविधाओं का लाभ होगा।
मौके पर सिविल सर्जन, श्री नागेश्वर मांझी, डीपीएम कानन बाला तिर्की, डीएएम विकास कुमार सिंह, डीपीसी डॉ उदयन शर्मा, डीडीएम श्वेता सिंह, प्रधान लिपिक सुनिता दास, सभी/ सीडीपीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, एसटीटी/बीटीटी /बीपीएम बैम व महिला पर्यवेक्षक समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *