महंगाई के पिच पर सब्‍जी से लेकर खाद्य सामग्री तक ने जड़ा शतक

रांची । महंगाई के पिच पर सब्‍जी से लेकर खाद्य सामग्री तक ने शतक जड़ दिया है. कई के फुटकर दाम 150 रुपये किलो से भी पार हो चुका है. महंगाई का सबसे ज्यादा प्रभाव मध्‍यम वर्गीय परिवार पर पड़ा है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कुछ दिन पहले की तुलना में सब्‍जी की कीमत में थोड़ी नरमी जरूर आई है. हालांकि उससे अधिक राहत नहीं मिली है.
झाररखंड में सब्जी के दाम (रुपये प्रति किलो)
सब्जी मंडी के दाम (प्रति किलो) फुटकर दाम (प्रति किलो)
कटहल 65-75 रुपये
टमाटर 25-30 रुपये
आलू 8-12 रुपये
नया आलू 10-15 रूपये
प्याज 22-35 रुपये
सेम 32-40 रुपये
हरा मटर 20-30 रुपये
फूल गोभी 30-40रुपये
बंद गोभी 35-40 रुपये
गाजर 25-35 रुपये
खीरा 40-50 रुपये
फ्रेंचबीन 35-50 रुपये
लहसुन 80-120 रुपये
अदरक 60-80 रुपये
हरी मिर्च 60-80 रुपये
कद्दू 15-25 रुपये
शिमला मिर्च 50-60 रुपये
बैगन 25-30 रुपये
करेला 50-60 रुपये
भिंडी 70-80 रुपये
मूली 15-20 रुपये
परवल 140-160-रुपये
धनिया पत्ता 45-50 रुपये
झारखंड में खाद्यान्न के दाम (रुपये प्रति किलो)
थोक खाद्यान्न के दाम (प्रति किलो) फुटकर दाम (प्रति किलो)
मोटा उसना चावल 28-40 रुपये
पतला उसना 48-55 रुपये
मोटा अरवा 25-27 रुपये
पतला अरवा चावल 40-50 रुपये
गेहूं 17-19 रुपये
लोकल आटा 25-30 रुपये
स्पेशल आटा 34-36 रुपये
मूंगफली 120-140 रुपये
अरहर दाल 94-96 रुपये
उड़द दाल 95-100 रुपये
मूंग दाल 90-95 रुपये
चना 60-65 रूपये
गुड़ 44-50 रुपये
चीनी 40-45 रुपये
काबुली चना 85-90 रुपये
सरसों तेल 175-185 रुपये प्रति लीटर
रिफाइंड 135-145 रुपये प्रति लीटर

झारखंड में फल के दाम (रुपये प्रति किलो)
फल मंडी के दाम (प्रति किलो) फुटकर दाम (प्रति किलो)
सेब 100-120 रुपये
कश्मीर सेब 110-130 रुपये
अनार 120-160 रुपये
संतरा 70-80 रुपये
केला 35-45 दर्जन
कीवी 22-25 रुपये पीस
बेर 40-50 रुपये
अंगूर 80-100 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *