फारबिसगंज विधायक ने विधानसभा में उठायी सड़क निर्माण की मांग

फारबिसगंज गणादेश:विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में मंगलवार को पोठिया पंचायत के धुमगढ़ पोठिया गांव के हनुमान मंदिर से एबीसी नहर अररिया शाखा तक जाने कच्ची पथ के पक्कीकरण एवं जोगबनी नगर परिषद के बॉर्डर रोड से एसएसबी कैंप होकर खजुरबाड़ी होते हुए नेताजी चौक तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के साथ दोनों तरफ नाला निर्माण किये जाने की मांग उठाई।जोगबनी की सड़क वर्तमान समय मे आरडीडब्लू के अधीनस्थ है और विधायक ने अपने प्रश्न में इस सड़क को आरडीडब्लू से पीडब्ल्यूडी पथ निर्माण विभाग के द्वारा अधिग्रहित कर सड़क के चौड़ीकरण,मजबूतीकरण और दोनों ओर नाला निर्माण की मांग विधानसभा के माध्यम से सरकार से की।
अपनी ओर से किए गए मांग में फारबिसगंज विधायक ने जोगबनी नगर परिषद के अरविंद साह,पवन सिंह, दिवाकर दुबे, कुंदन पोद्दार, संजीव कुमार की याचना का हवाला देते हुए कहा किए जोगबनी नगर परिषद के कोचगामा के समीप पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्मित बॉर्डर रोड पर एसएसबी कैम्प होकर खजूरबाड़ी होते हुए आरडीडब्ल्यू की सड़क,जो नेताजी चौक तक जाती है,की हालत काफी दयनीय है। इस सड़क के बॉर्डर रोड से संपर्क होने के कारण मार्ग में वाहनों का परिचालन काफी संख्या में होता है। जबकि वर्तमान समय में यह मार्ग काफी संकट एवं जर्जर अवस्था में है। उन्होंने सरकार से सड़क का पथ निर्माण विभाग द्वारा अधिग्रहीत कर सड़क के चौड़ीकरण एवं दोनों तरफ नाला निर्माण कराए जाने की मांग की।
वहीं फारबिसगंज प्रखंड के पोठिया पंचायत में धूमगढ़ पोठिया गांव के हनुमान मंदिर से एबीसी नाहर अररिया शाखा तक जाने वाली कच्ची पथ का जिक्र करते हुए विधायक ने सदन को बताया कि बरसात के दिनों में उक्त पथ के कच्ची होने के कारण आसपास के तीन-चार गांव के ग्रामीणों,किसानों एवं आमजनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। छात्र-छात्राओं का मार्ग अवरुद्ध हो जाने के कारण वह लंबे समय तक स्कूल नहीं जा पाते है,जिसके कारण पठन-पाठन भी प्रभावित रहता है। पोठिया पंचायत में धूमगढ़ पोठिया गांव के हनुमान मंदिर से एबीसी नाहर अररिया ताखा तक जाने वाली कच्ची सड़क के पक्कीकरण की मांग विधायक नेकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *