झारखंड के सभी 29464 बूथों पर सुनी जाएगी पीएम मन की बात कार्यक्रम,बाबूलाल मरांडी सहित कई भाजपा नेता रहेंगे उपस्थित

रांची: 27 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम का 104वां संस्करण का प्रसारण होगा जिसे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने अपने बूथ क्षेत्र में सुनेंगे। इसके लिए पार्टी की ओर से पुरी तैयारी कर ली गई है। प्रदेश के सभी 29464 बूथ क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को सुनने को लेकर पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं की अनेकों बैठक हो चुकी है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी अपने संकल्प प्रवास यात्रा के दौरान स्वयं जामताड़ा विधानसभा के बूथ संख्या 233 पर आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम को सुनेगें वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर सिंह जी  प्रवास के दौरान मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री आदित्य साहु जी डुमरी विधानसभा में, डा. श्री प्रदीप वर्मा जी खिजरी विधानसभा के टाटीसिल्वे में, श्री बालमुकुन्द सहाय जी राँची विधानसभा के चुटीया में, पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी, सासंद और विधायक आदि अपने-अपने बूथ क्षेत्र में कल मन की बात कार्यक्रम आम जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे। कल के कार्यक्रम में राज्य के बोकारो, लोहरदगा और गुमला सहित तीन स्थानों से बड़ी संख्या में किसान और शिल्पकार जुड़ेगें। इन तीनों स्थानों का चयन प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किया गया है। बोकारो के सेक्टर 9 से जहां बांस, जलकुम्भी और फटे पुराने कपड़ों से दैनिक उपयोग की मूल्यवान वस्तुएँ बनाने वाले कारीगर जुड़ेंगे वहीं गुमला जिला, मुरकुंडा पंचायत के कोटेंगसेरा गाँव से जैविक खेती करने वाले किसान जुड़े वहीं लोहरदगा ज़िला, सलगी पंचायत अंतर्गत मशियातू गाँव से बांस की खेती करने वाले किसान और इन बांसो से अनेक प्रकार के वस्तुएँ बनाने वाले कारीगर इस  कार्यक्रम से लाईव जुड़ेगें । इन तीनों स्थानों पर कार्यक्रम में। पार्टी के स्थानीय साँसद और विधायक भी उपस्थित रहेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *