बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता में अररिया ने 23 स्वर्ण और दो रजत पदक जीत लहराया परचम


पटना में 26 जून को आयोजित एक दिवसीय बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता में अररिया के 25 कराटे खिलाड़ियों ने 23 स्वर्ण और दो रजत पदक जीत राज्य स्तर पर परचम लहराया। अररिया जिला कराटे खिलाड़ियों ने टीम संरक्षक सिहान टाइगर नसीम खान , टीम मैनेजर रेन्शी शमसाद अंसारी एवं टीम कोच सेंसेई मेराज के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग लिया।
राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कामयाबी का परचम लहराने पर जिला के खेलप्रेमियों ने बधाई दी है और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।बधाई देने वालों में जेनिथ पब्लिक स्कूल के खुर्शीद ख़ान, आईएचएचएस स्कूल की रोजी कुमारी, पाठशाला के आदर्श गोयल,पाई वर्ल्ड के संचालक कार्तिक सिंह, पिंटू गोयल,शिशु भारती के कुणाल केडिया, एपीएस स्कूल के राजेश कुमार ,एमपीएस की पुतुल मिश्रा , जेपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के अजीत सिन्हा,ज्ञान निकेतन के राकेश झा , एभीआई के विजय कुमार , बचपन के हरीश अग्रवाल , नावेल के ज्योति सिंह,सेंट्रल पब्लिक स्कूल के लालू भगत,नयन पब्लिक स्कूल के मुकेश कुमार,आरबी स्कूल के अजित सिन्हा , कविता खान ,तमाल सेन ,अनिल अग्रवाल ,प्रवीर विश्वास , समर गोयल, पीयूष केशरी , आदर्श गोयल,फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, नरपतगंज थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय एवं फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ,अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार शामिल हैं।जिन्होंने ने सभी खिलाड़ियों एवं बिहार स्टेट कराटे चीफ रेन्शी शमसाद अंसारी को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
स्वर्ण पदक विजेता में रुद्रानशी चौरसिया, आकृति झा , कहकशां परवीन , प्रियांशी कुमारी,मृदुला सिंह , अभिनव तेजस, आर्यन , हिमान्शु कुमार , दीपक कुमार मिश्रा ,अंकिता कुमारी , तनीषा कुमारी , अरमान ,आयुष शर्मा , शम्भावना , दिशा ,इमरान , तनीषा ,सत्यम ,शुभम मोरिया , कुमारी काजल , रुद्रा विश्वास , जयंत कुमारी, ,दिशा कुमारी, जबकि रजत पदक विजेता मे
बरखा भारती, पियुष कुमार शामिल हैं जिन्होंने शानदार प्रदर्शन पदक जीत कर अररिया जिला का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *