पैसे बांटने को लेकर पर्यावरणविद की पत्नी और पुत्र पर एफआईआर

अरूण कुमार सिंह
पलामू: पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं के बीच पैसे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश को लेकर पलामू के बहुचर्चित पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल की धर्मपत्नी पूनम जायसवाल और पुत्र अमित जायसवाल पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है । पूनम जायसवाल छतरपुर के डाली पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी हैं और उनके पुत्र अमित कुमार जायसवाल छतरपुर पूर्वी से जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार हैं । इस बावत पूछे जाने पर छतरपुर एसडीओ एनके गुप्ता ने बताया कि छतरपुर सीओ ने पूनम जायसवाल के विरूद्ध छतरपुर थाने में मामला दर्ज कराया है । जबकि जिप सदस्य पद के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता द्वारा अमित कुमार के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है ।

बताते चलें कि छतरपुर के पूर्वी जिला परिषद् पद के उम्मीदवार अमित कुमार जायसवाल और डाली पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार उनकी मां पूनम जायसवाल को वोट देने के लिए उनके चाचा सत्येंद्र जयसवाल के द्वारा कई गांव के मतदाताओं को पांच-पांच सौ रुपये प्रति मतदाता देकर वोट देने के लिए कहा गया था । संबद्ध शिकायत डाली गांव की मतदाता नजमा बीबी, मुलतजा अंसारी, राजू भुइयां, ललिता देवी, अंजुम आरा, मजबुन बीबी, नूर टजहां सहित कई लोगों ने की थी । संबद्ध वीडियो भी वायरल हुआ था । शिकायत कर्ताओं का कहना था कि कौशल किशोर जायसवाल के भाई सत्येन्द्र जायसवाल ने उनके घर आकर जबरन उम्मीदवार की पर्ची के साथ पांच सौ रुपया का नोट थमा दिया । नोट के साथ हिन्दू मतदाताओं को मां दुर्गा की तस्वीर वाला पॉकेट कैलेंडर और मुस्लिम मतदाताओं को एक पवित्र मस्जिद की तस्वीर थमाते हुए कसम दिया था कि वोट अमित और पूनम जायसवाल को ही देना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *