नीतीश इंगेजमेंट कहीं करते हैं, शादी कहीं व सुहागरात कहीं और मनाते हैं : जीवेश

समस्तीपुर: जिला मुख्यालय सहित अन्य प्रखंड में बीते रविवार को बीजेपी की ओर से आपातकाल को लेकर काला दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बिहार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने विपक्षी एकता की बैठक को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर विवादित बात बोल दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कोई चाल, चरित्र, चेहरा नहीं है। नीतीश ऐसे शख्सियत हैं जो इंगेजमेंट कहीं और करते हैं, शादी कहीं और करते हैं और सुहागरात कहीं और मनाते हैं। नीतीश कुमार को कई बार बिहार की जनता ने बदलते हुए, पलटते हुए देखा है। अभी बदलकर लटककर सरकार चला रहे हैं। नीतीश के भाग्य का फैसला 2024 चुनाव में बिहार की जनता करने वाली है। 25 तक उनका कोई विधायक साथ नहीं रहेगा।
वहीं, विपक्षी एकता के सवाल पर जीवेश मिश्रा ने कहा कि कौन सी एकता? ये जितने लोग अभी जुटे हुए हैं एक मूली नहीं उखाड़ सकते हैं और नरेन्द्र मोदी जैसा बरगद को उखाड़ने चले हैं। आप विपक्षी एकता कहते हैं उसमें सात से आठ पार्टी बिहार में पहले से गलबहिंया करके बैठे हैं। इसमें पांच-छह लोग बाहर से आएं थे। इसमें केजरीवाल पहले उठकर चले गए। इस पर राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी बोले कि हम केजरीवाल को नोटिस नहीं करते हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि विपक्षी एकता की बैठक खत्म होने से एक दिन पहले एक पार्टी को नोटिस लेना बंद कर दिए। कुछ दिन और बीत जाने दीजिए खुद आवाज आएगी कि हम ममता का नोटिस नहीं लेते हैं, हम शरद पवार का नोटिस नहीं लेते हैं। अंत में नीतीश कुमार बच जाएंगे और लालू यादव भी आने वाले दिनों में उनके साथ नहीं रहेंगे। यह बात आप समझकर रख लीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *