जबरन नाली बंद किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने ओपी में दिया आवेदन

कुजू। जबरन नाली बंद किये जाने को लेकर
कुजू दक्षिणी पंचायत अंतर्गत देवी मंडप के ग्रामीणों ने कुजू ओपी में हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है। आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है कि देवी मंडप समीप विगत 25 वर्ष पूर्व नाली का निर्माण किया गया था। नाली का पानी पहले खुले खेत में गिरता था। लेकिन आशीष साव पिता सुखदेव साव द्वारा नाली को जबरन बंद कर दिया गया। जिसके कारण नाली का सारा पानी सड़क पर जमा रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि बरसात का मौसम आ चुका है, इसके कारण सड़क की स्थिति और भी दयनीय हो गयी है। जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। नाली को खोलने की बात करने पर आशीष साव, शशि साव व सुखदेव साव मारपीट व गाली गलौज पर उतारू हो जाता है। ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। आवेदन देने वालों में पंचायत के मुखिया राकेश मेहता उर्फ रॉक, वार्ड सदस्य दीपु राणा, राम कुमार केशरी, खुशी, विनू मेहता, राजेंद्र, सुरेश कुमार, रवि केशरी, पंकज कुमार, केदार केशरी, डोमन राणा, दीपक कुमार, अमेश्वर प्रसाद, रवि कुमार, प्रमोद मेहता, जफर खान, रोहित कुमार, चंदन कुमार, अशोक, कृष कुमार केशरी, राजू राणा, गोरे साव, शंभू केशरी, कौशल्या देवी, सिकंदर केशरी, जावेद हुसैन, नरेश कुमार, तप्पू केशरी, राकेश, उमेश प्रसाद, महेंद्र प्रसाद केशरी, सुनील केशरी, मनोज प्रसाद, बाबूलाल यादव, प्रदीप प्रजापति, अनील वर्मा, कुलदीप कुमार, छोटेलाल राणा, सुबोध रजक, विकू केशरी, अजय कुमार आदि ग्रामीण शामिल है। इधर, आशीष साव ने कहा कि हमारा रैयती जमीन है, इस जमीन पर नाली का पानी गिरना कहीं से भी उचित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *