क्या भाजपा से नजदीकियां ले डूबेगी आरसीपी को !

गणादेश ब्यूरो
पटना: राज्यसभा चुनाव के ऐन वक्त पर भाजपा से बढ़ी नजदीकी केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर भारी पड़ती दिख रही है। जिस तरह से आरसीपी ने बुधवार को पत्रकारों के सवाल पर अपनी झल्लाहट दिखाई। कहा कि कौन जा रहा है,कौन नहीं !यह मुझे नहीं पता। यह लाइन बहुत कुछ कह जाती है। सवाल तो उठने ही लगे हैं कि क्या आरसीपी का पत्ता कट रहा है !हालांकि जदयू सूत्रों का मानना है कि मंत्री जी तीसरी बार भी राज्यसभा जा रहे हैं।ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आरसीपी सिंह पार्टी में कमजोर हुए हैं। नीतीश कुमार से नजदीकी रिश्ते होने के बावजूद आरसीपी के कई लोगों को पार्टी से दरकिनार किया गया है। झारखंड प्रभारी प्रवीण सिंह को जिस तरह पार्टी से हटाया गया और उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया। इस तरह के कई किस्से यह बताते हैं कि वर्तमान नेतृत्व आरसीपी के लोगों को चुन-चुन कर किनारे लगा रहा है। ऐसे में यह सवाल तो है ही कि क्या आरसीपी तीसरी बार भी राज्यसभा की चौखट पर पहुंचेंगे!
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी कुछ दिनों पहले कहा था कि कौन राज्यसभा जाएगा! इसके बारे में नीतीश कुमार ही फैसला लेने के लिए अधिकृत हैं।
हालांकि अभी भी कई जदयू नेताओं को लग रहा है कि आरसीपी 2010,2016 की तरह ही 2022 में भी राज्यसभा जाएंगे,क्योंकि जदयू केंद्र में मंत्री पद थोड़े न लूज करेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *