बच्चे देश के भविष्य, उनका संरक्षण जरुरी : जिला जज

खूंटी : झालसा के निर्देशन में प्रधान जिला एवम सत्र न्यायधीश सह डालसा के अध्यक्ष सत्यप्रकाश के मार्गदर्शन में बच्चों के अधिकार एवं उनके संरक्षण पर तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण के तीसरे एवं अंतिम दिन मंगलवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.प्रथम चरण का प्रशिक्षण 26 जून को और दूसरे चरण का 3 जुलाई और अंतिम चरण का प्रशिक्षण 12 जुलाई को किया गया. इस प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला प्रभारी जिला जज की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं और इनका संरक्षण पालन पोषण एवं उनसे संबंधित अधिकारों की परिचर्चा अति आवश्यक है. उन्होंने संबंधित कानून एवं उससे संबंधित जागरूकता के बारे में विस्तार से चर्चा की. कहा कि पीड़ित लड़की- लड़का दोनों हो सकते हैं,अगर वे 18 वर्ष से कम आयु के हैं तो उनके विरुद्ध अपराध पोक्सो में आता है. उन्होंने सभी पीएलवी को अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही.

उपस्थित डालसा के सचिव ने कहा कि हमलोग बच्चों को न्याय एवं उनको अधिकार दिलाने के लिए हमेशा हमेशा तत्पर रहते हैं. बाल- विवाह रोकथाम के लिए सभी को अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक जागरूकता शिविर करने की जरुरत है.

इस कार्यक्रम में सिनी के सदस्यों ने भी बच्चों के अधिकारों एवं उनके संरक्षण के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम संजय कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यकाम प्रियदर्शी,तुषार आनंद सहित कई लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *