बाबूलाल ने हेमंत सरकार को लपेटा, कहा, हेमंत सोरेन जी क्षुद्र राजनीति छोड़ि‍ए, 3.5 करोड़ झारखंडियों की चिंता करि‍ए

रांचीः भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राजधानी रांची में हुए बवाल पर हेमंत सरकार को लपेटा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राँची में हुए हिंसा के बाद वैसे भी सरकार के प्रिय विधायक उपद्रवियों के परिजनों को 50 लाख मुआवजे की शिफारिश कर चुके हैं। कहीं इनके तुष्टिकरण की राजनीति में झारखंड आतंकियों का चारागाह न बन जाए! हेमंत सोरेन जी ऐसी क्षुद्र राजनीति छोड़कर साढ़े तीन करोड़ झारखंडियों की चिंता करिए। दरअसल कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजे की मांग की है। इस पर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि अखबारों में उपद्रवियों के स्पष्ट फोटो छप रहे हैं, लेकिन सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने आशंका जताई है कि रांची में हुई हिंसा के बाद वैसे भी सरकार के प्रिय विधायक उपद्रवियों के परिजनों को 50 लाख मुआवजे की सिफारिश कर चुके हैं। कहीं इनके तुष्टीकरण की राजनीति में झारखंड आतंकियों का चारागाह न बन जाए। उन्होंने सवाल उठाया है कि पूरे घटना का लिंक यूपी के सहारनपुर से जुड़ रहा है। ऐसे में आतंकियों के प्रति ये अघोषित संरक्षण कहीं सत्ता के दबाव में तो नहीं है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *