मंत्री हफीजुल हसन इफ्तार पार्टी में हुए शामिल

रांची: राजधानी रांची के प्रख्यात भारत बेकरी के निदेशक शेख इबादुल्लाह के द्वारा 22 अप्रैल 2022 को अंजुमन कॉलोनी स्थित कॉलोनी स्थित हक़ इंकेलिव में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों रोजेदारों उपस्थित हुए और रोजा इफ्तार किया। रोजा इफ्तारी से पहले झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। और सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमनचैन, आपसी मोहब्बत के लिए दुआएं मांगी। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। मगरिब की नमाज़ इकरा मस्जिद रांची के खतीब हजरत मौलाना डॉ. ओबैदुल्लाह कासमी ने पढ़ाई। वहीं मुफ्ती अनवर कासमी ने बताया कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है। उसका बड़ा सवाब है। भारत बेकरी के निदेशक शेख इबादुल्लाह ने कहा की इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है। एक दूसरे के साथ बैठने का मौका मिलता है। इफ्तार पार्टी में अनवर आलम अनु, मो जावेद, मौलाना डॉक्टर उबैदुल्लाह कासमी, मुफ्ती अनवर कासमी, शोएब खान, खुर्शीद हसन रूमी, सनी खान, अरशद जावेद, गोलू, आमिर खान, अनवर इकबाल, रशीद केसर, मुन्ना खान, राजू गद्दी, शफीक रहमान समेत कई लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *