मुखिया के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सम्मान समारोह का आयोजन

मेराल। प्रखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत मेराल पूर्वी के मुखिया ने अपने एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर पंचायत सचिवालय में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर डेढ़ दर्जन मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ प्रवेश कुमार साव, सीओ निकिता बाला, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, मुखिया रामसागर महतो, सांसद प्रतिनिधि रूपु महतो, संजय भगत, कृष्णा प्रसाद कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें कई टिप्स दिए। कार्यक्रम के अंत में पंचायत क्षेत्र के मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा में 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड, प्रशस्ति पत्र तथा अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने यह सम्मान पाकर खुशी जाहिर की।

सम्मानित होने वालों में मैट्रिक की परीक्षा में गढ़वा जिले में तृतीय स्थान एवं मेराल हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रभात प्रसाद कुशवाहा पिता अर्जुन कुशवाहा, सत्यम कुमार, पुष्पा कुमारी, अमरेश कुमार चौधरी, अंबिया खातून, ऋषभ कुमार, अनामिका कुमारी, अंशु कुमारी, अमित कुमार सोनी, राज कुमार, शुभम कुमार तथा आईएससी में विवेक कुमार, सतीश कुमार, रिंकू शर्मा, गिरिनाथ मेहता, मेघा तथा बीए में एक हाथ का दिव्यांग राहुल कुमार पिता कामेश्वर महतो का नाम शामिल है। मौके पर पंचायत सचिव परमानंद पाठक, रोजगार सेवक निभा तिवारी, वार्ड सदस्य भोलाराम, विनोद चौधरी, पूजा कुमारी, कुमारी प्रतिमा, अलीशेर अंसारी, विजय प्रसाद, एसबी एकेडमी के डायरेक्टर मदन यादव सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ लाल मोहन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *