आमरण अनशन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों की सुध ले सरकार:चिराग

गणादेश ब्यूरो
पटना:लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि जिस तरीके से बिहार की स्थिति बनती जा रही है। ये बिहार वासियों के साथ खिलवाड़ हैं। चिराग ने कहा अनिसुर रहमान सहित सारे शिक्षक अभ्यर्थी तीन दिनों से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पे बैठे हुए हैं और सरकार उसकी कोई भी सुध नही ले रही। जब भी छात्र अपने हक की मांग करते हैं तो मुख्यमंत्री लाठियों से पिटवा देते हैं। युवा को सिर्फ वोट बैंक ना समझें। यही युवा आने वाले समय मे आपको सत्ता सुख से बेदखल करेगी। मुख्यमंत्री ने 20 लाख नौकरी का वादा किया नौकरी तो नही मिली, लेकिन हां बीसों बार लाठियां जरूर छात्रों पे बरसाईं गई हैं।17 साल से मुख्यमंत्री ने बिहार को खोखला कर दिया हैं। नीतीश कुमार सिर्फ और सिर्फ अपनी बात करते हैं। प्रदेश वासियों की कोई चिंता नहीं है। मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। बिहार संभल नही रहा हैं और वो देश संभालने चले। मुख्यमंत्री जी, बिहार की जनता बहुत ही समझदार है। आप ने उनके जनादेश का बहुत बार अपमान किया है।
मुख्यमंत्री जी से मांग करना चाहता हूं कि अनिसुर रहमान सहित सारे शिक्षक अथ्यार्थी से सरकार बात कर उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरा करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *