उत्साह एवं अनेक परोपकारी कार्यों के साथ मनाया गया श्रीमती सावित्री जिंदल का जन्म दिन

रामगढ़ : ओ पी जिंदल समूह की चेयरपर्सन इमरिट्स श्रीमती सावित्री देवी जिंदल का जन्मदिन सोमवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष दिन पर जेएसपी फाउंडेशन,पतरातु के द्वारा 20 मार्च को अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जे एस पी फाऊंडेशन पतरातु एवं ब्लड बैंक रिम्स रांची तथा झारखंड एड्स नियंत्रण बोर्ड के सयुक्त तत्तावधान मे जे एस पी कैंपस, ऑफिसर्स क्लब में रक्त दान शिविर का अयोजन किया गया। इसके उपरांत जे एस पी पतरातु के संयंत्र प्रमुख श्री आर के अजमेरिया ने आशा दी हॉप केन्द्र के दिब्यांग बच्चों के साथ जन्म दिन का केक काट कर तथा मिठाईयां बाट कर जन्म दिन मनाया। ज्ञात हो की जिंदल स्टील एंड पॉवर के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल के जन्मदिन के अवसर पर 9 मार्च से ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन इमरिट्स श्रीमती सावित्री देवी जिंदल के जन्मदिवस तक अनेक परोपकारी कार्यक्रमों की विशेष श्रृंखला शुरू की गई थी। जिसमे मुख्य तौर पर मुफ्त नेत्र जांच शिविर, स्वास्थ जांच शिविर, लड़कियों के लिए फुटबॉल खेल प्रतियोगिता, बेसहारा लोगों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण, किशोरियों के बीच सैनिटरी नैपकिन पैड का वितरण किया गया। 20 मार्च को इस विशेष सेवा पखवाड़े का समापन विविध आयोजनों के साथ किया गया। ओ पी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज, पतरातु में आयोजित यशस्वी कार्यक्रम में जेएसपी फाउंडेशन द्वारा तीन माह का सिलाई प्रशिक्षण हासिल कर आत्मनिर्भर बन रही महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जे एस पी पतरातु के एस आर प्रमुख श्री सुभाष चंद्र ने महिला सशक्तिकरण एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जेएसपी फाउंडेशन पतरातु के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने महिलाओं को प्रेरित किया कि वे आत्मनिर्भर बनकर स्वयं को साबित करें और समाज में अन्य महिलाओं के सामने आदर्श प्रस्तुत करें। कार्यक्रम को सफल बनने में ओ पी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज के प्रिंसिपल श्री अजय पांडेय , जे एस पी, पतरातु के सी एस आर प्रमुख रवि निवास तथा जे एस पी फाउन्डेशन, पतरातु के सदस्यों की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *