ICC से चूक : टीम इंडिया को बनाया नंबर 1, कुछ ही देर बाद दूसरे स्थान पर

नई दिल्‍ली : अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्‍ट रैंकिंग जारी की, लेकिन उससे एक भारी चूक हो गई। ICC ने पहली बार टेस्‍ट रैंकिंग जारी की तो भारतीय क्रिकेट टीम को नंबर-1 करार दिया। इस तरह भारतीय टीम ने इतिहास रचा, क्‍योंकि पहली बार वो क्रिकेट के तीनों प्रारूप (टेस्‍ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में नंबर-1 बन गई थी। हालांकि, कुछ ही समय के बाद ICC ने अपनी गलती सुधारी और भारतीय टीम के हाथ से शीर्ष स्‍थान फिसल गया।
ICC की ठीक होकर आई टेस्‍ट टीम रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे स्‍थान पर है जबकि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम नंबर-1 पर काबिज है। रैंकिंग में इस बदलाव से फैंस के साथ-साथ BCCI अधिकारी भी नाखुश हुए। BCCI के एक अधिकारी ने कहा-या तो ICC ने भारी चूक की है या फिर उन्‍होंने गलती की है और दोनों में हैरानी नहीं है।
ICC ने जो सुधार करने के बाद रैंकिंग जारी की, उसमें भारत के 115 रेटिंग प्‍वाइंट ही हैं, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया 126 अंकों के साथ शीर्ष स्‍थान पर काबिज हैं। बहरहाल, भारतीय टीम वनडे और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज है। भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 267 रेटिंग प्‍वाइंट के साथ शीर्ष पर काबिज है। वहीं वनडे रैंकिंग में भारत 114 रेटिंग प्‍वाइंट के साथ टॉप पर है।
भारतीय टीम चार मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 की बढ़त पर है। अगर भारतीय टीम अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखेगी तो निश्चित ही ऑस्‍ट्रेलिया को पीछे छोड़कर नंबर-1 टीम बन जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *