निश्चय पब्लिक स्कूल में दसवीं बोर्ड के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित

रांची :पासवा की ओर से निश्चय पब्लिक स्कूल पिठोरिया कांके में बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे दसवीं के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया गया।9 वीं कक्षा के छात्रों द्वारा आयोजित विदाई समारोह में स्कूली बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत और डांस प्रस्तुत किए जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने राष्ट्रपति अवार्डी फलक फातिमा, फिल्म निर्देशक ओम प्रकाश मिश्रा, विद्यालय के प्राचार्य उमेश केसरी एवं सचिव रंथू मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।
बच्चों को संबोधित करते हुए पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने जीवन की पहली परीक्षा आपके माता-पिता, गुरुजन रिश्तेदार एवं शुभचिंतकों की आशाओं की परीक्षा होती है और इसमें आपको सफल होना होता है, जीवन में सब कुछ हासिल हो सकता लेकिन दुबारा छात्र जीवन हासिल नहीं किया जा सकता। माता-पिता एवं गुरुजनों का हमेशा आदर करना और उनकी आज्ञा को सर्वोपरि माना सफलता की पहली कुंजी है। कक्षा 1 से 10 तक बच्चे अपनी पढ़ाई करते हैं, दसवीं बोर्ड की परीक्षा आपके भविष्य के निर्माण की पहली सीढ़ी होती है हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस छोटे से निश्चय पब्लिक स्कूल जो पूरी तरह से अनुशासित है 2023 में राजधानी में नाम रोशन करेगा।
राष्ट्रपति अवार्डी फलक फातिमा ने कहा बच्चियां आज किसी से भी कम नहीं है, आज मैंने अपनी मेहनत और लगन से महामहिम का आशीर्वाद प्राप्त किया है, आपको भी इसी लगन और उत्साह से अपनी मंजिल तक पहुंचना है।
  विशिष्ट अतिथि के रूप में फिल्म निर्माता ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा स्कूल में आकर हम सब बचपन के युग में प्रवेश करते हैं उन्होंने कहा दसवीं के बोर्ड की परीक्षा दे रहे बच्चे भविष्य में अच्छा करें यही हम ईश्वर से कामना करते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य उमेश केसरी ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा शिक्षक गणों ने आप को पढ़ाने और और संभालने में अपना अतुलनीय योगदान दिया है, आज विद्यालय के आखिरी दिन में हम भी उदास हो जाते हैं लेकिन हम आपको अच्छे मुकाम पर देखना चाहते हैं।
विद्यालय के सचिव रंथू मिश्रा ने विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यदि किसी भी चीज का अंत हो रहा है तो किसी अच्छे चीज का शुभारंभ भी आपके जीवन में हो रहा होता है। हमें उम्मीद है कि बोर्ड की परीक्षा में स्कूल का नाम आप सभी बच्चे अवश्य रोशन करेंगे।इस मौके पर उप प्राचार्य राजेश केसरी,न्यू ऑक्सफोर्ड स्कूल बूढ़ी बागी के संचालक रशीद अंसारी,पासवा के अल्ताफ अंसारी,मेंहुल दूबे ने भी अपने विचार प्रकट किए। विद्यालय की शिक्षिका निशा, नेहा,बसंती,मंजू देवी, मनीषा देवी,पूनम देवी ने अतिथियों का स्वागत किया।
  कार्यक्रम का संचालन छात्रा शिवानी कुमारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *