आजसू छात्र संघ ने पीजी विभाग के आर्ट्स ब्लॉक में मूलभूत सुविधा की मांग को ज्ञापन सौपा

रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के सीसीडीसी से मुलाकात कर उन्हें रांची विश्वविद्यालय पीजी विभाग के आर्ट्स ब्लॉक के मूलभूत सुविधा की मांग को लेकर रांची विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉक्टर प्रकाश झा को ज्ञापन सौंपा।
मौके पर आजसू रांची विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने ने सीसीडीसी को अवगत कराते हुए कहा कि पीजी विभाग में पेयजल मशीन की कमी है एवं जिस भी विभाग में पेयजल मशीन है वह भी सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है, साथ ही आर्ट्स ब्लॉक के सभी विभागों का वाटर सप्लाई कनेक्शन भी पूरी तरह से खराब हो चुका है और वॉशरूम में पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है जिससे कि आएं दिन छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस मामले को लेकर पहले भी अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ज्ञापन संख्या ajsu/ru/026 के माध्यम से दिनांक 06/08/2022 को विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया था परंतु लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद भी अबतक इन सभी समस्याओं पर कोई विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई विचार या समाधान नहीं करना एवं पीजी विभाग के आर्ट्स ब्लॉक की समस्याओं का दूर नहीं होना यह रांची विश्वविद्यालय प्रशासन की यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के प्रति उदासीनता को दिखाता है।
रांची विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के नए भवन को लेकर भी छात्र-छात्राओं में रोष एवं उदासीनता है, वाणिज्य विभाग के पुराने भवन की स्थिति ऐसी हो गई है की वहा कभी भी बढ़ी घटना घट सकती है जिससे विभाग के छात्र छात्राओं में डर का माहौल है परन्तु विश्वविद्यालय प्रशासन को इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता है, परंतु अब जल्द ही इन सभी समस्याओं पर विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीरता से विचार करते हुए सभी समास्याओं का समाधान नहीं करतीं है तो अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) छात्रहित में विश्वविद्यालय में तालाबंदी करने को बाध्य होगी।
वही रांची विश्वविद्यालय सीसीडीसी प्रकाश झा ने आजसू के सदस्यों को भरोसा दिलाया की विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही सारी समास्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से: विश्वविद्यालय वरीय उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, जमाल गद्दी, विशाल कुमार यादव, विक्रम यादव, अमित तिर्की, सुमित बेसरा, मयंक सिंह, सुरेश भगत के अलावा अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के कई सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *