खरसावां पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन,236 करोड़ की 90 योजनाओं का किया शिलान्यास

सरायकेला/खरसावां: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन सरायकेला/खरसावां पहुंचे।मुख्यमंत्री ने 236 करोड़ की 90 योजनाओं का शिलान्यास एवं ₹80 करोड़ की 142 योजनाओं का उद्घाटन किया।एक लाख 23 हजार से अधिक लाभुक के बीच 244 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया। शिविर में आए लाभुकों से ऑनलाइन संवाद कर उन्हें मिल रहे लाभ के संदर्भ में जानकारी ली।
मौके पर सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य भर में लग रहे शिविर के माध्यम से आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिला, युवा, किसान- मजदूर और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 15 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़क का निर्माण होगा। बिजली, पानी और सड़क गांव गांव पहुंचाने का कार्य होगा। वर्तमान में आपकी सरकार सौ यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध करा रही है, इसका लाभ अबतक करीब 66 हजार लोगों को मिला है। सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को मजबूती के उद्देश्य से शहर में निवास करने वाले लोगों को अपने घरों एवं कैम्पस पर पेड़ लगाने पर पांच यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह धान क्रय को लेकर सरकार ने मिनिमम सपोर्टिंग प्राइस तय किया है उसी तरह वनोपज को लेकर भी एमएसपी तय किया जाएगा। इसके लिए सिदो कान्हो वनोपज सहकारी संघ का गठन किया गया है, ताकि वनोपज का सही मूल्य किसानों को मिल सके। बाजार से अच्छे कीमत पर वनोपज क्रय किया जाएगा।
अबुआ आवास योजना के तहत अबतक कुल 33, 476 आवेदन आए*

#गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए शिविर के माध्यम से अबतक 2, 509 स्टूडेंट्स ने एप्लीकेशन दिया

#सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से वर्ष 2023 में 21, 582 किशोरियों को जोड़ते हुए ₹10.93 करोड़ स्वीकृत किया गया

#बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के 2, 758 कूप स्वीकृत हुए

#झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के तहत अबतक 3, 307 किसानों का ₹11.87 करोड़ KCC ऋण माफ किया गया
#किसान क्रेडिट कार्ड अंतर्गत वर्ष 2023 में कुल 10, 252 किसानों को कुल ₹60.28 करोड़ ऋण उपलब्ध कराया गया

#मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत अबतक 3,034 लाभुक आच्छादित हुए

#वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान के तहत कुल 381 खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है, एवं कुल 89 खेल मैदान पूर्ण हैं

#JSLPS के तहत SHG समूहों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कुल ₹63.56 करोड़ उपलब्ध कराया गया
इस अवसर पर मंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक श्रीमती सबिता महतो, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आयुक्त कोल्हान प्रमंडल, उपायुक्त सरायकेला-खरसावां, आरक्षी अधीक्षक सरायकेला – खरसावां, सदस्य, झारखण्ड आंदोलनकारी आयोग भुनेश्वर महतो,जिला परिषद अध्यक्ष सोना राम बोदरा, जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *