पल्स पोलियो अभियान के तहत उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

रामगढ़: पल्स पोलियो अभियान के तहत शनिवार को उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम WHO से डॉ अमोल द्वारा पीपीटी के माध्यम से, पोलिओ, खासरा एवं रुबेला, नियमित टीकाकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार द्वारा उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी कि पल्स पोलियो अभियान 2 जुलाई से 4 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान प्रथम दिन यानी 2 जुलाई को अभिभावक बूथ पर जाकर अपने बच्चे को पोलियो की खुराक पिला सकते हैं वही 3 एवं 4 जुलाई को सहियाओं व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले के लगभग 1लाख 72 हज़ार 146 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को पल्स पोलियो अभियान को रामगढ़ जिले में सफल बनाने के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने माइक्रो प्लान बनाकर योजनाबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने पोलियो अभियान में कार्य करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षण देने एवं उनकी किसी भी तरह की दुविधा को दूर करने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त ने जनसंपर्क, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *