केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा को एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने मशरूम के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का उत्पाद पुस्तिका भेंट की
भुवनेश्वर ( उड़ीसा) :सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन प्रभाग द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से दिव्यांगजनों के हस्तकला और निर्मित उत्पादों का भव्य प्रदर्शनी सह मेला दिव्य कला मेला के अन्तर्गत कीट कैम्पस, भुवनेश्वर, उड़ीसा में लगाया गया। यह मेला 05 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगा।
प्रदर्शनी सह मेला का उद्घाटन करते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के राज्य मंत्री, बी एल वर्मा ने कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी के इस पहल से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भरता बनने में काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने सभी दिव्यांगजनों के प्रदर्शनी का भ्रमण करते हुए उनके कलाकृतियों को सराहा। उन्होंने झारखण्ड राज्य के मशरूम उत्पादों की काफी सराहना की। इस दौरान एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने राज्य मंत्री को मशरूम के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर उड़ीसा के तहत मशरूम उत्पाद पुस्तिका भेट की।