राज्य में श्रमिकों, किसानों की स्थिति बदहाल: ललित ओझा

रांची : झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के तत्वाधान में आज रातू रोड के रॉयल पैलेस सभागार में श्रमिक-किसान महापंचायत का बुलाई गई। आज के श्रमिक-किसान पंचायत में यूनियन के सभी जिलों से प्रतिनिधियों एवं रांची में निवास करने वाले बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों ने भाग लिया। श्रमिक-किसान पंचायत में झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों एवं छोटे किसान भाईयों ने अपनी बात रखते हुए राज्य की वर्तमान सरकार से नाराजगी जताई एवं कहा कि राज्य में वर्तमान समय में श्रमिकों एवं छोटे किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। साथ ही आज के पंचायत में श्रमिकों एवं किसानों के प्रतिनिधियों द्वारा सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने की जरूरत बताई जिसे आज के पंचायत सर्वसम्मति से पारित  किया गया।
*आज के श्रमिक-किसान पंचायत को संबोधित करते हुए झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ओझा ने कहा कि* वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा वहीं किसानों के लिए भी पहले से चलाई जा रही योजनाओं को भी बंद कर दिया गया है जिससे मजदूर भाईयों एवं किसानों में वर्तमान में राज्य सरकार के कार्यशैली के खिलाफ भारी रोष को देखते राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर उनके हित में विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करने की यूनियन के द्वारा बड़ी योजना बनाई जा रही है। श्री ओझा ने कहा कि राज्य सरकार पत्थर एवं बालू के लूट में व्यस्त है पर राज्य को चलाने वाले मजदूरों एवं किसानों की कोई चिंता नहीं है इसल इसलिए हम लोगों को मजदूरों किसानों के हित में विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर आंदोलन का रुख अख्तियार करने का निर्णय लेना पड़ रहा है अब राज्य में हर क्षेत्र में काम करने वाले लोग भली-भांति यह जान चुके हैं कि इस सरकार में उनका अब कोई भला नहीं होने वाला।
*कार्यक्रम का संचालन संजय जयसवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रमिक नेता बलि राय ने किया।*

कार्यक्रम को विंदुल वर्मा, मुकेश सिंह, वरुण तिवारी, प्रशांत शाहदेव ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमा राय, महेंद्र यादव, अरुण चौधरी, मक्खन पासवान, होडिल राय, शिवकुमार यादव, बबलू राय, सत्येंद्र यादव, मथुरा राय, मनोज पासवान, बगड़म राय, दिनेश यादव, बिरेन्द्र राय, गौरीशंकर राय, बलेश्वर राय सहित हजारों की संख्या में श्रमिक एवं किसान प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *