जिला मारवाड़ी सम्मेलन कार्यकारिणी सदस्यों की हुई बैठक,कई मुद्दे पर चर्चा

रांची: महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन कार्यकारिणी की एक बैठक जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया एवं भावी क्रियाकलापों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री ललित कुमार पोद्दार ने जिला मारवाड़ी सम्मेलन के 2 वर्षों का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा 2 वर्षों में 50 से अधिक सामाजिक जनसेवा एवं जनकल्याणकारी कार्य किए हैं। तथा विभिन्न सभी कार्यक्रमों के आयोजनों में एक जुटता के साथ समाज गठबंधन को मजबूत करने में अपना योगदान एवं पूर्ण सहयोग देने पर सबों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन द्वारा जन सेवा के कार्यक्रम के तहत विगत 20 माह से अन्नपूर्णा सेवा के दो केंद्र सुचारू रूप से चलाए जा रहे हैं। तथा आगे भी निरंतर अन्नपूर्णा सेवा जारी रहेगा। बैठक में अन्नपूर्णा सेवा के कुशल संचालन हेतु एक सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। बैठक में जिला मारवाड़ी सम्मेलन के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया ने जिला मारवाड़ी सम्मेलन के 2 वर्षों का आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत कर पूर्ण जानकारी दी।
बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अगले सत्र का चुनाव 24 दिसंबर को मारवाड़ी भवन होगा। इस चुनाव के सुचारू रूप से निष्पादन हेतु विनोद कुमार जैन को मुख्य चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया।
बैठक का संचालन महामंत्री- ललित कुमार पोद्दार ने किया तथा धन्यवाद- ज्ञापन उपाध्यक्ष- पवन कुमार पोद्दार ने की।
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि बैठक मे सुरेश चंद्र अग्रवाल, ललित कुमार पोद्दार, अशोक कुमार नारसरिया, कमल कुमार केडिया, कौशल कुमार राजगढ़िया, शिव शंकर साबू, पवन शर्मा, प्रमोद कुमार अग्रवाल, पवन कुमार पोद्दार, सुरेश कुमार जैन, विनोद कुमार जैन, आनंद जालान, संजय सर्राफ, नरेंद्र लखोटिया, मनीष लोधा, नारायण विजयवर्गीय, शशांक भारद्वाज, राजेश भरतिया, सुनील कुमार पोद्दार, मुकेश जाजोदिया आदि के अलावे अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *