रक्त रंजित हुई राजधानी, 24 घंटे के भीतर तीन मर्डर

पटना: राजधानी पटना इन दिनों अपराधियों के गिरफ्त में है। अपराधी खुलेआम वारदात कर तांडव मचा रहे हैं और पटना पुलिस अनुसंधान और कार्रवाई के नाम पर अपनी पीठ थप थपा रही है।ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी का है जहां हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर सूरज नामक एक युवक को गोली मार दी ।सूरज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार सूरज नालंदा का रहने वाला था और पटना में रहकर पढ़ाई करता था ।उसकी हत्या जमीन विवाद में किए जाने की पुलिस ने आशंका जताई है ।अगम कुमार के थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार के अनुसार आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगघाले जा रहे हैं। हत्यारोंको जल्दी पुलिस गिरफ्त में ले गी।
बालू कारोबारी देवराज उर्फ लालू को भी देर रात अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। बताते हैं कि देवराज पटना से रानी तलब थाना क्षेत्र के कनपा जा रहे थे । कनपा मोड पर उन्होंने अपनी गाड़ी रोक कर स्थानीय थाना पहुंचे और पुलिस को अपने कागजात दिखाकर ज्योही अपनी गाड़ी के पास पहुंचे की पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। गोलियों से छलनी देवराज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।हत्या की है वारदात थाना से मात्र 400 गज की दूरी पर भी हुई ।देवराज की हत्या के बाद हत्यारे हथियार लहराते हुए भाग निकले ।इधर फुलवारी के इशोपुर गांव में दीपक नामक एक युवक की कुछ लोगों ने लाठी डंडे और से पीट कर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ।उसके लाश को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने देर रात उसके शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दीपक की हत्या से आकर्षित स्थानीय लोगों और उसके परिजनों ने दीपक की हत्या के लिए संदिग्ध विशाल नामक एक युवा के के घर पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ किया
इस संबंध में फुलवारी शरीफ के पुलिस उपाधीक्षक अभिजीत सिंह ने बताया कि फुलवारी पुलिस को सूचना मिली थी कि ईश्वरपुर का दीपक लापता है ।देर रात हिदूनी गांव के एक पैन से उसका शव बरामद किया गया।
कदमकुवां थाना क्षेत्र के मुश्ल्हपुर इलाके में देर रात लोगों ने मुंबई मोबाइल नामक एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर हमला कर दिया ।दुकान में तोड़फोड़ मचाया और जब दुकानदार सनी कुमार और उसके भाइयों ने विरोध किया तो हथियारबंद लोगों ने ताबड़तोड़ कई राउंड गोली चलाई ।इस गोलीबारी में दुकान का एक स्टाफ घायल हो गया ।उसके हाथ के केहूनी में गोली लगी है उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *