श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा 17 मार्च को, तैयारियां जोरों पर

रांची: श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति रांची के तत्वाधान में 17 मार्च 2024 दिन रविवार को नेवरी विकास विद्यालय के समीप श्री दुर्गा मंदिर से सुबह 8 बजे बाबा श्री श्याम का ध्वजा पदयात्रा शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो बूटी मोड़, बरियातू रोड, कचहरी रोड, अप्पर बाजार का भ्रमण करते हुए श्री श्याम मंदिर हरमू रोड रांची में श्री श्याम का ध्वजा निशान समर्पण के साथ समाप्त होगी। इस यात्रा की दूरी भी खाटू धाम की परंपरा अनुसार 17 किलोमीटर रिंग्स से खाटू धाम की है। समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि यूं तो इस पावन माह में कई ध्वजा पदयात्राएं होती है। पर इस यात्रा का विशेष महत्व है।मान्यता है कि जो भी भक्त श्री श्याम प्रभु की निशान को अपनी मन की बात कहता है और उसे सच्चे विश्वास से श्री श्याम प्रभु को अर्पित करता है तो बाबा उन भक्तों की सारी मुरादें पूरी करते हैं।इसी परम्परा के अनुसार रांची मे 2 वर्षों से श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति द्वारा यह आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि 17 मार्च को श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा के निशान कार्ड हेतु श्याम प्रेमी मोबाइल-9534033233,9430055620,8235575481, 8210091921, से अति शीघ्र संपर्क कर अपना नाम लिखवा कर ध्वजा निशान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हरिशंकर परशुरामपुरिया, ललित कुमार पोद्दार, गोपाल मुरारका, अशोक लाडिया, रवि चौधरी, संजय परशुरामपुरिया,आनंद चौधरी, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद परशुरामपुरिया, नवीन डोकानियां, राजेश ढांढनिया, संजय सर्राफ सहित अन्य श्याम भक्त जोर- शोर से तैयारियां मे लगे हुए हैं।

प्रेस प्रकाश नार्थ
संजय सर्राफ
प्रवक्ता
श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *