विस्थापितों और स्थानीय लोगों के साथ अन्याय नहीं होगा बर्दाश्त : सुरजीत

केरेडारी : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के चट्टी बरियातू में संचालित एनटी पीसी के कोल माइंस में स्थानीय लोगों और विस्थापितों के साथ कंपनी द्वारा अगर सौतेला व्यवहार किया गया तो इसे किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा। एनटीपीसी द्वारा इस प्रोजेक्ट में जमीन का अधिग्रहण किया गया है बावजूद इसके अभी तक न तो अधिकांश लोगों को यह मुआवजा मिल पाया है और ना ही कंपनी द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार ही दिया जा रहा है यहां झारखंड सरकार के नियमों को ताक पर रखते हुए बाहर से लाकर लोगों को काम कराया जा रहा है जबकि यहां के मजदूर अपनी जमीन छीन जाने के बाद महानगरों में जाकर कुली का काम करने को मजबूर है जिसके खिलाफ अब यहां जनाक्रोश कंपनी के विरुद्ध लगातार पड़ रहा है किसी भी हाल में बाहरी लोगों को यहां काम करने नहीं दिया जाएगा । कंपनी अधिकांश स्थानीय लोगों को रोजगार दे साथ ही जो भी काम आउटसोर्सिंग से हो रहा है उसका काम भी स्थानीय लोगों को मिले अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो ट्रांसपोर्टिंग और कोल परियोजना को स्थानीय लोगों द्वारा ठप्प करने का काम किया जाएगा यह बातें चटटी
बरियातू कोल माइंस के विस्थापित रैयत सह कांग्रेस के ओबीसी सेल केजिला अध्यक्ष सुरजीत नाग वाला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कही है। जारी बयान में उन्होंने कहा कि बड़कागांव और केरेडारी में कई कोल कंपनियों को जमीन आवंटित की गई है कोल कंपनियां जमीन अधिग्रहण में तो मनमाना काम कर ही रही है साथ ही यहां के युवाओं की भी उपेक्षा की जा रही है जमीन का अधिग्रहण होने से लोग बेरोजगार हो रहे हैं और कंपनियां बाहर की कम लोगों को लाकर यहां के लोग का रोजगार छीनने का काम कर रही है और उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जो किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कंपनियां अपने कार्यशैली में सुधार लाएं और स्थानीय लोगों को ठगने का काम बंद करें
नहीं तो यहां जन आंदोलन होगा और परियोजना का काम पूरी तरह से बाधित किया जाएगा। जो की जिम्मेवारी पूर्ण रूप से कंपनी पर होगी जिसकी जिम्मेवारी पूर्ण रूप से कंपनी पर होगी।सुजीत नाग वालों ने कहा कि चट्टी बरियातू कोल माइंस परियोजना में स्थानीय विस्थापितों को कंपनी को रोजगार देना होगा साथ ही बाहर की कंपनियों से काम नहीं कराने का लिखित आश्वासन भी देना होगा यहां के युवाओं को रोजगार कंपनी की प्राथमिकता होनी चाहिए झारखंड सरकार ने भी स्थानीय लोगों को 75% रोजगार देने का प्रस्ताव पास किया है जिसकी अनदेखी किसी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों ने अपनी जमीन विकास के लिए दी है न कि अपने रोजगार छीनने के लिए। कंपनी स्थानीय युवाओं को रोजगार दे बाहर की कंपनियों से काम करना बंद करें झारखंड सरकार के नियोजन नीति का शत-प्रतिशत पालन करें साथ ही यहां बड़े पैमाने पर महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का काम करें मौके पर कौलेशवर यादव संजय कुमार भारती मोहन कुमार गुप्ता भीम सोनी लोकनाथ राणा जितेंद्र कुमार पप्पू कुमार लखन साव अंनत साव आरती देवी गुलाब कुमार आमिर अंसारी सुधीर गुप्ता श्याम पासवान अनिल सोनी करण कुमार हेमराज कुमार उमेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *