जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

लातेहार : लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों से सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान जेनरल वार्ड में भर्ती मरीज बालूमाथ प्रखंड के पल्ही निवासी फुलमनी टोपो , सोनिया देवी, लातेहार प्रखंड के हेसला निवासी राखो देवी व लातेहार प्रखंड के सुकरी निवासी सावित्री देवी से जानकारी ली। इस दौरान मरीजों ने बताया कि अस्पताल परिसर में लगाये गये मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिलता है। भोजन की मांग करने पर लड़ाई व अभद्र व्यवहार करता है। जिसपर जिला परिषद सदस्य ने नाराजगी जताते हुए इसकी शिकायत सिविल सर्जन से करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के कई वार्डो व ओपीडी में जाकर मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मौके पर जिला परिसद सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि मुझे शिकायत मिली थी कि सदर अस्पताल के मरीजों को खाना में कटौटी किया जा रहा है। जिसपर सदर अस्पताल में जांच किया तो कमांडो इंडस्ट्रीज सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा मरीजों के खाना देने के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेन्यू के अनुसार शनिवार की सुबह में इटली 4 पीस, सांभर एक कटोरा, अंडा 1 पीस, सेव 100 ग्राम दूध 250 ग्राम देने का प्रवाधान है परंतु सरकार के नियम को ताक पर रखकर सिर्फ मरीजों को आधा पैकेट ब्रेड, एक केला और 200 ग्राम दूध ही दिया गया है। इसके साथ ही दोपहर के खाने में मरीजों को थाली से दही गायब मिला। वहीं रात में मरीजों को सोने के समय दूध नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सदर अस्पताल के प्रबंधक के मिलीभगत के कारण ऐसा नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि कंपनी के भुगतान पर रोक लगाते हुए इसकी जांच करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *