झारखंड में राजनीतिक भूकंप, यूपीए फोल्डर के विधायक तीन लक्जरी बसों में सवार हो कर निकले

रांचीः झारखण्ड में राजनीतिक भूकंप आ गया है। यूपीए के विधायक तीन बसों में सवार होकर सीएम आवास से निकल गये है। तीनों बसों को सीएम आवास के पीछे वाली गेट से निकाला गया है। विधायकों को कहां ले जाया जा रहा है इसकी कोई सही जानकारी नहीं मिल पाई है। तीन बसों में यूपीए के 40 से अधिक विधायक अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए है। चर्चा यह भी है कि विधायकों को छत्तीसगढ़ या बंगाल ले जाया जा सकता है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय रात लगभग आठ बजे विस्तारा की फ्लाइट से रांची पहुंच रहे हैं. रांची आवे के बाद रात साढ़े आठ बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करेंगदे जिसमें कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहेगे, पूरी तरह असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इधर, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा किया है। कहा है कि इन बसों में केवल 33 विधायक जा रहे हैं। 10 से 11 विधायक अभी भी संपर्क में नहीं हैं। राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि झारखंड में ऑपरेशन लोटस चलता रहता है। अभी महाराष्ट्र में हुआ है, दिल्ली में कोशिश की गई। बिहार में भी कोशिश की गई। कई जगहों पर इन्होंने कोशिश की, इसलिए सावधानी बरतते हुए सब लोग इकट्ठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *