उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक

लातेहार: उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में पूर्व की समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास की योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत सभी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारना संबंधित पदाधिकारियों का कर्तव्य है, किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी को ससमय लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान के तहत अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर योग्य लाभुकों को जागरूक करते हुए योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। समाजिक सुरक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं के लक्ष्य के विरूद्ध किए गये कार्यों की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण(2016–2017) –(2021–2022) , बाबा साहेब आंबेडकर आवास योजना (2022–2023) की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लंबित आवासों को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में छात्रवृति योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि छात्रवृति योजना से छात्रों को ससमय लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। जिले की प्रत्येक स्कूलों में बच्चों के ड्रेस, पानी, एवं शौचालय के साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही विद्यालयों में पोषण वाटिका की स्थापना के संबंध में निर्देशित किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि विद्यालयों में बिजली संबंधित समस्या न हो सुनिश्चित करें।उपायुक्त ने यूडीआईडी कार्ड की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप लाभुको को लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा के क्रम में  छात्रवृत्ति, मनरेगा , प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास, पशुधन विकास योजना, पेंशन, राशन, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पोषण वाटिका, भू–अर्जन तथा अन्य सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने व समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जिला में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य किये जाएं। इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें।

*बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप , परियोजना निदेशक विंदेश्वरी ततमा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुश्री दीपाली भगत, एनडीसी बंधन लांग, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा सुजीत सिंह , जिला योजना पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *