सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए क़ृषि मंत्री बादल ने की बैठक

लातेहार: क़ृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने इस वर्ष कम बारिश की वज़ह से सुखाड़ की संभावना को देखते हुये सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए उपायुक्त लातेहार भोर सिंह यादव समेत जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया l उन्होंने कहा लातेहार जिला आने के क्रम में उन्होंने देखा कि अब तक बहुत कम खेतों में धान की बुआई हुई है l जिला क़ृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक मात्र 3 प्रतिशत ही धान की बुआई हुई है l माननीय क़ृषि मंत्री ने सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए आकस्मिक एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया l उन्होंने कहा कम बारिश में उपज देने वाले धान के वेरायटी तथा मोटे अनाजों अनाजों की खेती करें l उन्होंने सुखाड़ की स्थिति से बचाव के लिए पशुपालन को बढ़ावा देने की भी बात कही l क़ृषि मंत्री ने कहा सुखाड़ से बचाव के लिए जिले में सिंचाई सुविधा को विकसित करें l उन्होंने कहा तालाब, आहर, बांध इत्यादि जलाशयों का जीर्णोद्धार कर जिले में सिंचित क़ृषि क्षेत्र को बढ़ाएं l*
इसके अलावा उन्होंने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में बुआई एवं बुआई के बाद बिचड़ों की जीवित रहने की स्थिति का सही ढंग से आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करें ताकि सरकार को वास्तविक स्थिति का पता चल सके l
माननीय क़ृषि मंत्री ने जानकारी दिया कि राज्य सरकार ने सुखाड़ की स्थिति को देखते हुये झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना लागू किया है l इसके तहत सुखाड़ से फसल 30 से 50 प्रतिशत क्षति होने पर 3000 रूपये प्रति एकड़ एवं अधिकतम 15000 रूपये दिया जाएगा l फसल को 50 प्रतिशत से अधिक क्षति होने पर 4000 रूपये प्रति एकड़ तथा अधिकतम 20000 रूपये दिया जाएगा l
बैठक में जिला क़ृषि पदाधिकारी लातेहार रामशंकर प्रसाद सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थिति थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *