जिला स्थापना दिवस पर डीसी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया

खूंटी: जिला स्थापना दिवस पर मंगलवार को कचहरी परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर उपायुक्त लोकेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, आईटीडीए परियोजना निदेशक व अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण कर धरती आबा को नमन किया।
मौके पर डीसी ने कहा कि खूंटी जिला समृद्ध संस्‍कृति, सभ्यता एवं प्राकृतिक सौंदर्य वाला जिला है। इन 16 वर्षों में जिला गठन के बाद लोगों की समस्याओं का बेहतर तरीके से निष्पादन हुआ है। सुदूर क्षेत्र के लोगों की जिला प्रशासन तक पहुंच बनी हैं एवं अधिकारियों व विभागों के माध्यम से सहज रूप से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। वैसे टोलें एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहां वर्तमान में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, वहां जिला प्रशासन विशेष रूप से कार्य करने के लिए तत्पर रहेगी।
सभी के सामूहिक प्रयासों से प्रत्येक ग्राम तक सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को पहुंचाना है। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को लाभान्वित करने की दिशा में जिला प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। हम आशा करते हैं कि इसी प्रकार प्रगतिशील विचारों के साथ खूंटी जिला समग्र विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *