विद्यार्थी शालिग्राम बनकर समाज में पूज्यनीय बनें: डॉ रविंद्र कुमार राय

लोहरदगा: ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा के सभागार में बौद्धिक वर्ग का आयोजन किया गया। बौद्धिक वर्ग में इतिहास विषय के प्रोफेसर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री, सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर रविंद्र कुमार राय ने कक्षा नवम से 12वीं तक के विद्यार्थियों के बीच प्रस्तुत अपने उद्बोधन में कहा कि आप धैर्यवान बनकर अनगिनत ठोकरें खाते और विपरीत परिस्थितियों को सहते हुए खुद को शालिग्राम बनाएं और समाज में पूज्यनीय बने। उन्होंने कहा की राम का राज्याभिषेक होना था, इसकी सारी तैयारियां हो चुकी थी परंतु परिस्थितियां बदली और उन्हें वल्कल वस्त्र पहनकर 14 वर्ष के लिए वनवास जाना पड़ा। किंतु उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया । राम के मन में ना तो अयोध्या का राजा बनने की खुशी थी और ना ही 14 वर्ष के लिए वनवास जाने की पीड़ा । उनका यही तटस्थ रूप उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम बना डाला। डॉ रविंद्र राय ने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी विद्यार्थी अभी किशोरावस्था से गुजर रहे हैं। इस समय आपके जीवन में अनेक प्रकार की विपरीत परिस्थितियां आएंगी, तरह-तरह के सपने आएंगे,भौतिक चकाचौंध आपको भ्रमित करने का प्रयास करेंगे, किंतु आपको धैर्यवान और विचारवान बनकर सही निर्णय करना होगा तभी आपका जीवन सार्थक हो पाएगा और आपके द्वारा तय किए गए लक्ष्य की प्राप्ति हो सकेगी । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सबसे अधिक आपकी उम्र के लोग मोबाइल का उपयोग करते हैं । अब आपको यह तय करना है कि आप मोबाइल का सदुपयोग करेंगे या दुरुपयोग। क्योंकि यूट्यूब, फेसबुक जैसे चैनलों में अनेकों प्रकार के आपको भ्रमित करने वाले दृश्य दिखाए जाएंगे और आपको भटकाने का प्रयास किए जाएंगे। अब आपको यह तय करना है कि आप किसे अपनाएंगे और किसका त्याग करेंगे। आपका सही निर्णय आपको श्रेष्ठ बना सकता है और गलत निर्णय आपके जीवन को निकृष्ट कर सकता है। डॉ राय ने कहा कि सही मायने में उच्च विद्यालय तक ही विद्यार्थियों को सही शिक्षा दी जाती है । महाविद्यालय में तो डिग्रियां बांटी जाती है। आप सभी विद्यार्थियों को इस विषय को गंभीरता से समझना होगा और सही शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को सामाज के लिए उपयोगी बनाना होगा तभी इतिहास के पन्ने में आप अपना अमिट छाप छोड़कर अमर हो पाएंगे, क्योंकि हमारी कृति ही हमें अमर बनाने का मार्ग प्रशस्त करती है। बौद्धिक वर्ग में बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य एवं विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने डाॅ राय का परिचय कराया एवं विद्यालय की छात्रा शिवानी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रेरक मार्गदर्शन एवं उद्बोधन के लिए डॉक्टर राय के प्रति आभार प्रकट की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस के झा सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *