डीसी लोकेश मिश्रा ने तोरपा और रनिया प्रखंड का किया दौरा,विकास योजनाओं का लिया जायजा

खूंटी: जिले में चल रही विकास योजनाओं का उपायुक्त लोकेश मिश्रा लगातार जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने तोरपा और रनिया प्रखंड क्षेत्रों का दौरा कर विकास योजनाओं का जायजा लिया। इसमें विशेष रूप से जिले के उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, प्रमुख, उप प्रमुख व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। उपायुक्त ने बैठक के दौरान बताया कि हमारा उद्देश्य है कि जिला प्रशासन एवं आमजनों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित किया जा सके। क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होकर उचित कार्य किए जाय। साथ ही क्षेत्र के विकास में जनप्रतिनिधियों के अपेक्षित सहयोग के संबंध में चर्चा की गई।
उपायुक्त ने चर्चा के क्रम में पेयजल, मनरेगा,स्कूल एवं आंगनबाड़ी में उपलब्ध पेयजल एवं शौचालय सहित मूलभूत आवश्यकताओं को सुदृढ़ करने की बात कही। साथ ही सभी उपस्थित मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मनरेगा, वनाधिकार पट्टा एवं 15 वें वित्त की योजनाओं पर विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है। ग्रामीण विकास विभाग, जल जीवन मिशन के विभिन्न स्कीम व विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की वर्तमान स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि पेयजल एवं बिजली की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के प्रयास किए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि 15 वें वित्त की योजनाओं के चयन एवं आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में हैंडवाश यूनिट, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, बिजली, आधारभूत संरचना सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाना महत्वपूर्ण है। इसके लिए ग्राम पंचायत एवं सभी जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से जागरूक रह कर कार्य करने की आवश्यकता है।
उपायुक्त ने बताया कि योजनाओं के उचित अनुश्रवण के लिए जांच टीम भी सक्रिय रहेगी।* इसमें प्रखंड स्तर पर अधिकारियों, सभी कर्मियों, पंचायत सचिव एवं जनप्रतिनिधियों की विशेष जिम्मेदारी है। साथ ही सभी मुखिया को आवश्यक तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिधियों को स्कूल की आधारभूत संरचना, शिक्षकों की गतिविधियां, मघ्याह्न भोजन की गुणवता पर विशेष घ्यान देना चाहिए।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी को सड़क, राशनकार्ड, आवास का लाभ, मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का लाभ, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की अच्छी व्यवस्था, विद्युतीकरण, आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधा समेत अन्य का लाभ देने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित मुखिया समेत अन्य जन प्रतिनिधि को शत प्रतिशत लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु सहयोग करने को कहा, जिससे क्षेत्र के लाभुकों की पहचान कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
उन्होंने कहा कि बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं, जिन्हें धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी मुखिया पर होती है।
इसी क्रम उपायुक्त द्वारा उलुंग का भ्रमण कर पर्यटन की सम्भावनाओं पर चर्चा की गई।* उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि उलुंग पर्यटक स्थल के रूप में उभरे। इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन पर्यटन स्थानों पर क्षेत्रीय लोगों के लिए रोजगार के कई अवसर प्रदान किये जा सकते हैं। साथ ही स्थल को विकसित करने की दिशा में विशेष विचार- विमर्श कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *