झामुमो ज्यादा अहंकार नहीं पाले,यह जनता के समर्थन की नहीं एआईएमआईएम के कुर्बानी की जीत है: गंगोत्री कुजूर

रांची: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
श्रीमती कुजूर ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी चुनाव हारी नहीं है बल्कि कुछ दलों ने अपनी कुर्बानी देकर झामुमो उम्मीदवार को जीत दिलाई है।
उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम उम्मीदवार को 2019के चुनाव में मिले 24132 वोट की जगह उपचुनाव में नोटा से भी कम केवल 3462 वोट मिलना यह बतलाता है कि उपचुनाव जीतने केलिए राज्य सरकार ने सभी हथ कंडे अपनाए। सत्ता और शासन का खुलकर दुरुपयोग किया गया।
कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर जिस प्रकार तुष्टिकरण का नंगा नाच चल रहा उसमे लगातार और वृद्धि होगी। हेमंत सरकार ने वोट बैंक के आगे घुटने टेक दिए हैं।
कहा कि राज्य की जनता हेमंत सरकार की इस साजिश को भली भांति समझ चुकी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार,अपराध,महिला उत्पीड़न,खनिज संसाधनों की लूट,बेरोजगारी, डेवलपमेंट पैरालिसिस जैसे गंभीर मुद्दे सुरसा की तरह मुंह बढ़ा रही है और यह सरकार तुष्टिकरण से उपचुनाव जीतकर अपना पीठ थपथपाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा, विधानसभा चुनावों में जनता इस तुष्टिकरण की राजनीति को करारी मात देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *