सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर बिरसा कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन

खूंटी: सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु बिरसा कॉलेज, खूंटी में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में कॉलेज के छात्र तथा शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, इमरजेंसी सेवा, साइनेज, रोड मार्किंग तथा अन्य संबंधित मामलों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपाधीक्षक श्री जयदीप लकड़ा के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रति वर्ष देश में तथा राज्य में हजारों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिससे काफी लोगों की मृत्यु हो जाती है। इस आलोक में हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण हेतु सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें तथा अपने घर परिवार के सदस्यो, मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।

उन्होंने बताया गया की छात्र जीवन, जीवन के महत्वपूर्ण समय में से एक है जिसमें आगे बढ़ने की हर तरह की संभावना उपलब्ध रहती हैं। अतः सभी तरह के नियमों का अगर पालन सही से किया जाए तो ही भविष्य उज्जवल हो सकती है।
कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक अभियंता श्री मणिभूषण तिवारी के द्वारा बताया गया कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सड़क दुर्घटनाएं किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं होती हैं। सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है जिसके कारण परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंचती है। अगर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाए तो सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है। आप कभी भी वाहन चलाते समय अपने तथा दूसरों का भी ध्यान रखे। आपके द्वारा किया गया यातायात नियमो का पालन भी देश के लिए सेवा की तरह है जो लोगांे की जान बचाने में कारगर साबित हो सकता है। सड़क के किनारे लगे साइनेज, रोड मार्किंग,लोगो को सड़क के विषय में जानकारी देने के लिए हैं। अतः इसका भी ध्यान रखें।

जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक के द्वारा जानकारी दी गई कि सड़क सुरक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण है। कभी भी वाहन का परिचालन सही उम्र में करें। यातायात नियमो का पालन से सड़क दुर्घटना में भी कमी लाई जा सकती हैं। सरकार के द्वारा दुर्घटनाओं में नियंत्रण के दृष्टिकोण से कई कार्य किए गए हैं। जिला में ट्रैफिक लाइट, कैमरा का अधिष्ठापन, दुर्घटना पीड़ित के परिजनों के लिए मुआवजा का भुगतान किया जा रहा है तथा सड़क के संरचनाओं में सुधार का कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान जिला के कार्यपालक अभियंता श्री मणिभूषण तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक जयदीप लकड़ा जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत रौशन, प्रिंसिपल जी. के. कीड़ों तथा प्रोफेसर राजकुमार गुप्ता तथा सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला सड़क सुरक्षा समिति की ओर से प्रिंसिपल जी. के. कीड़ों तथा प्रोफेसर राजकुमार गुप्ता को धन्यवाद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *