प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को बेहतर मंच देना:वैद्यनाथ राम

लातेहार: मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को बेहतर मंच देना है।यह बाते विधायक लातेहार वैद्यनाथ राम ने कही। वे बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल स्टेडियम मे जिला स्तरीय मुख्य मंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि खिलाड़ियों को गांव से राज्य स्तर तक मंच प्रदान करना है।खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा के साथ साथ उनके परफॉरमेंस मे सुधार हो सके। इस बात को ध्यान में रखकर गांव से लेकर राज्य स्तर तक यह कार्यक्रम आयोजित किया है। गाँवो में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए खेल मैदान का विकास किया जा रहा है । विधायक लातेहार ने कहा खिलाड़ी खेल के मैदान मे अनुशासन के साथ अपना प्रदर्शन करेंगे तो निश्चित रूप से व्यवहारिक जीवन में भी विकास के साथ साथ संस्कार दिखाई पड़ेगा।
प्रतियोगिता मे भाग लेकर प्रतिभागी आगे जा सकते है।साथ ही साथ इस तरह की प्रतिस्पर्धा होती है।तो उसमे खेल भावना मानसिक और शारीरिक विकास होता है।वो काफी महत्व पूर्ण होता है। उक्त बातें डीएफओ रौशन कुमार ने कही। वे जिला खेल स्टेडियम मे आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर संबोधित कर रहे थे।उन्होंने आगे कहा की यह एक अच्छी पहल है। मैं ऐसा कामना करता हूं कि इस प्रतिस्पर्धा मे जो भी प्रतिभागी भाग ले रहे है। वे अपना बेस्ट परफॉर्म कर लातेहार जिला का नाम रौशन करेंगे।
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय रांची के निर्देशानुसार लातेहार जिला स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण महिला पुरुष फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम, विशिष्ट अतिथि वन प्रमंडल पदाधिकारी, लातेहार रौशन कुमार एवं जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला खेल पदाधिकारी, लातेहार संजीत कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों को बुके भेंट कर अभिनंदन किया गया। डीएसओ श्री कुमार ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के विषय में विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा उद्घाटन मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर का मैच प्रारंभ कराया गया। मंच का संचालन वॉलीबाल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *