मॉक ड्रील के माध्यम से उपायुक्त ने कोराना प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों का लिया जायजा

खूंटी : कोरोना के संभावित प्रभाव से बचाव व उचित प्रबंधन के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। खूंटी स्थित कोविड अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, दवा सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था है। चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड के नये वेरिएंट बीएफ 7 से बचाव संबंधित विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। यह बातें उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन ने कोरोना प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कोविड अस्पताल, खूंटी में आयोजित मॉक ड्रील के पश्चात् पत्रकारों से कही। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोराना के लक्षण का अनुभव होने पर तुरंत अपने नजदीक के सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराएं।
इससे पूर्व उपायुक्त ने कोविड अस्पताल में कोविड के मरीजों के इलाज के लिए अधिष्ठापित ऑक्सीजन प्लांट, उपलब्ध उपकरणों एवं बेडों का अवलोकन का संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने वर्तमान कोविड अस्पताल MCH परिसर में निर्माणाधीन 50 बेडों वाले प्री फैब्रीकेटेट कोविड अस्पताल एवं निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि सुनिश्चित करें कि सभी पूर्ण कोविड प्रोटोकॉल के साथ इसका पालन करें।
इस दौरान उन्होंने एमसीएच 2 में चल रहे अन्य सभी कार्यों जैसे शेड निर्माण, पेभर ब्लॉक निर्माण आदि का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित संवेदक को आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त, श्री नीतीश कुमार सिंह व सीएस, डॉ अजीत खलखो, डीएस विनय किंडो सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

मॉक ड्रील के दौरान कोराना प्रबंधन से जुड़ी सभी तैयारियों को परखा गया। साइरन बजाते एक एंबुलेंस कोविड अस्पताल के मुख्य द्वार पर आकर रुकती है। पीपीई कीट पहने स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक डमी कोविड संभावित एक मरीज को एबुंलेंस से उतार जाता है। उसे स्ट्रेचर से कोविड वार्ड लाया जाता है। मरीज से उसकी परेशानियों की जानकारी ली जाती है। मौके पर उसकी जांच कर तुरंत ही जरुरी जांच की जाती है। ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाता है। इसके पश्चात् मरीज को आईसीयू कक्ष में लाया जाता है। जहां चिकित्सको एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा मरीज को आवश्यक उपचार दिया जाता है। मॉक ड्रिल का आयोजन पूर्ण रूप से कोविड़ प्रोटोकॉल के अनुरूप किया गया।
*कोविड के बेहतर प्रबंधन के लिए जिले के सभी निजी/सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया गया।
कोरोना से बचाव और रोकथाम को लेकर आज जिले के सभी निजी/सरकारी अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान बेड और वेंटिलेटर की सुविधाएं जांची गई। Mock drill के जरिए अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पाइपलाइन व अन्य सुविधाओं को बेहतर किया गया है। कोविड वार्ड, बेड की संख्या, ऑक्सीजन प्लांट आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके माध्यम से यह कोशिश की गई कि कोरोना के मरीज को कैसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया जा सकता है और उन्हें कैसे आइसोलेट किया जाएगा, इसमें क्या-क्या सावधानी बरतनी है, इसकी जानकारी दी गयी, इसके अलावा सैनीटाइज करने, मास्क, आदि से एहतियात बरतने की जानकारी भी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *