पीएम मोदी “महंगाई मैन”, पटना में राजद कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

पटना : 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से केंद्र पर निशाना साधा जा रहा है। राजद और जदयू कार्यकर्ता लगातार पोस्टर वार कर रहे हैं। कभी जांच एजेंसियों को लेकर तो कभी महंगाई के मुद्दे पर पोस्टर वार जारी है। अब पटना में राजद कार्यालय के बाहर देश में बढ़ती महंगाई को लेकर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को “महंगाई मैन” बताया गया है। इस पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 2024 में आम जनता लेगी बदला।
हालांकि पोस्टर किसी नेता की ओर से नहीं बल्कि एक आम महिला एकता यादव है। पोस्टर के नीचे लिखा गया है ‘दिल से लालूवादी’। वहीं पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है ‘महंगाई से त्रस्त एक आम महिला’। पोस्टर के जरिए यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि जिस तरह से सब्जियों और बाकी चीजों की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही उससे आम महिलाएं कितना परेशान हैं।
पोस्टर में एक तरफ लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लगाई गई है तो वहीं तस्वीर में पीएम मोदी भी दिख रहे है। पोस्टर के बीच में सब्जी एवं अनाजों के दामों को दर्शाया गया है। पोस्टर में कीमतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देख रहे हैं। पोस्टर में सबसे बोल्ड अक्षर में लिखा गया है-एक अकेला देश की गृहणियों पर भारी।
इधर, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी जब-जब सत्ता में आई है तब-तब महंगाई बढ़ती रही है। अभी अच्छे अच्छे लोगों के घरों में हरी सब्जी और दाल खाना मुश्किल हो गया है। कांग्रेस के शासनकाल में लोग महंगाई की बात करते थे, लेकिन अब लोगों को समझ में आ रहा है कि बीजेपी की सरकार में आम जनता के लिए कुछ भी नहीं सोचा जाता है। सिर्फ पूंजीपतियों के बारे में सोचा जाता है। तिवारी ने कहा कि 2024 में आम जनता इसका बदला लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *