धुमकुड़िया भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया

रांची: कल्याण विभाग मद से स्वीकृत योजना अनगड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत गेतलसूद के समीप बजरंग चौक स्थित धुमकुड़िया भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास खिजरी विधायक राजेश कच्छप के द्वारा विधि विधान के साथ किया गया।

शिलान्यास के पश्चात सरना प्रार्थना सभा के तहत एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि मेरा प्रयास है कि हर गांव के सरना स्थाल की घेराबंदी एवं सौंदर्यीकरण का काम किया जायेगा।
मौके पर जिप अनुराधा मुण्डा, प्रमुख दीपा उरांव, उप प्रमुख जयपाल हजाम, मुखिया शांति मुण्डा, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुण्डा, ग्राम प्रधान जितेन्द्र उरांव, ग्राम के पहान राजदेव पहान, मुखिया रोशन मुण्डा, शिवदास गोस्वामी, धरम अगुवा मुन्ना टोप्पो, विरसा कच्छप, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता देवी, रेशमा देवी, साकिर अंसारी, छोटेलाल महतो, जितेन्द्र महतो, शहनाज़ खातुन, जयन्ती उरांईन, संजोती उरांईन, सीता उरांव, अनीता उरांईन, दशरथ मुण्डा, शिव उरांव, विट्टू उरांव, गणेश भोगता, बबलू लकड़ा, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *