सोनाहातू में तीन महिलाओं की हत्या के मामले में एसआइटी का गठन

रांचीः सोनाहातू में डायन बिसाही के नाम पर तीन महिलाओं की हत्या की जांच के लिए बुंडू डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. बताते चलें कि पुलिस ने तीनों महिलाओं का शव बरामद कर लिया है. रविवार को दो महिला का शव मिला था जबकि तीसरा शव सोमवार को पहाड़ी से बरामद किया. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम रविवार को राणाडीह गांव पहुंची. पुलिस को देखते ही गांव की महिलाएं एकजुट हो गयीं और पुलिस को गांव में घुसने से रोक दिया. उन्होंने कहा कि यह मामला गांव है, ग्रामीण आपस में बैठकर इसे सुलझा लेंगे। इसके बाद पुलिस की टीम वापस लौट गयी, रविवार शाम एक बार फिर बड़ी संख्या पुलिस फोर्स पहुंची, जिसे देखते ही गांव में अफरातफरी मच गयी. पुलिस को देखते ही पुरुष गांव छोड़कर फरार हो गए. पुलिस लापता महिला के घर से पूछताछ के लिए एक बुजुर्ग, दो महिला और दो युवक को थाना लाई. रास्ते से एक युवक मोचीराम मुंडा को भी थाना लाई. कड़ाई से पूछताछ करने पुलिस को मोचीराम मुंडा ने घटना की जानकारी दी. बताया जाता है कि घटना को लेकर थाना में कोई शिकायत नहीं आई है, सूचना मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *