अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्र जेडीयू ने शहीद नीलाम्बर पीताम्बर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया

रांची: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्र जदयू की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय इकाई ने शनिवार को शहीद नीलाम्बर पीताम्बर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
मौके पर छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी डॉ विनय भरत ने कहा कि इस वर्ष यूनाइटेड नेशन ने युवा दिवस की थीम रखी है। युवाओं के लिए हरित कौशल की ओर आगे बढ़ना है। वहीं हमारे देश में वन अधिनियम (संशोधन ) विधेयक पारित हो रहे, जिससे धरती के हरे “लंग्स ” पेड़ कट जाएंगे।
जल दूषित हो गया, जंगल छंट रहे हैं, लोगों के ज़मीनें सिकुड़ती जा रही हैं। जल ,जंगल, जमीन के साथ समेकित विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा। हमें हमारे रोल मॉडल शहीद नीलाम्बर पीताम्बर ,सिद्धू कान्हू, फूलो झानो ,बिरसा मुंडा जैसे युवाओं को बनाना होगा।
छात्र प्रदेश सचिव मो आसिफ ने ” एक कैडर,एक गाछ ” के मिशन को लांच किया और छात्र जद (यू ) के हरेक कैडर को मॉनसून में अपने सोसाइटी में एक पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया है।
मौके पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष छात्र जद यू रंजन कुमार और डॉ मुकेश यादव ने उपस्थित सभी साथियों को पेड़ लगाने और नदियों को स्वक्ष रखने का शपथ दिलाया। छात्र जद यू के डॉ श्यामा प्रसाद विश्वविद्यालय इकाई के जारिफ शमी, अमन कुमार साहू , अदनान खान , राज सिंह, आदित्य सिंह, ओम प्रकाश सिंह, आदित्य कुमार , गौरव कुमार, तेजू मिर्धा, अजय कुमार, शैलेश कुमार महतो ,आदित्य कुमार सिंह तथा अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *