तीन हार्डकोर नक्सलियों ने अनआइए के समक्ष उगले कई राज, फंडिग और हथियार सप्लाई की कई अहम जानकारियां भी दी

रांचीः झारखंड के तीन हार्डकोर नक्सलियों ने एनआइए के समक्ष कई राज भी उगले हैं। इसमें एनआइए को फंडिंग से लेकर हथियार सप्लाई तक की कई अहम जानकारियां भी मिली हैं। बताते चलें कि एनआइए ने विमल यादव उर्फ राधेश्याम यादव ,सुरज नाथ खेरवार उर्फ गुड्डू, विष्णु दयाल नगेशिया को पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया है। वहीं एनआईए जेल में बंद नक्सलियों से लगातार पूछताछ कर रही है. एनआईए बिहार और झारखंड के कई लोगों को अपने रडार पर लिया है. विमल यादव पर 25 कांड दर्ज हैं. जिसमें जहानाबाद में पांच, मसौढ़ी में एक, बारेसाढ़ में तीन, चंदवा में एक, छिपादोहर थाने में एक, गढ़वा के भंडरिया में 12, रमकंडा में एक व तमाड़ में एक कांड शामिल हैं. वहीं विष्णु दयाल नगेशिया रविद्र गंझू दस्ते का सदस्य था। विष्णु दयाल नगेशिया अपने सहयोगी एरिया कमांडर आकाश नगेशिया ने सरेंडर लोहरदगा पुलिस के समक्ष समक्ष सरेंडर किया था. उसने कई उग्रवादी घटनाओं को अंजाम दिया था. हार्डकोर नक्सली सूरजनाथ पुलिस की नजर में मोस्ट वांटेड था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *