पसमांदा मुस्लिम समाज को विकास से जोड़ेगी भाजपा: बाबूलाल मरांडी

रांची: भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्य समिति बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आजादी के बाद से पसमांदा मुस्लिम समाज विकास से बहुत पिछड़ा है जिसको विकास से जुड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी पूरी तरह से कटिबद्ध है ।
सबका साथ ,सबका विकास में अंत्योदय भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।
कहा कि मुस्लिम समुदाय में अंतिम पायदान में खड़े पसमांदा समाज को विकास से जोड़ने के लिए बहुत सारी योजनाओं को धरातल पर उतरने का काम किया जा रहा है।
कहा कि आज समाज का हर व्यक्ति नरेंद्र मोदी जी के तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है और उसको पूर्ण विश्वास है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास के मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति को भी ध्यान में रखकर कार्य कर रहे हैं।
उनकी योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मिल रहा है भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ही राज्य में भी अल्पसंख्यक समाज खासकर पसमांदा मुसलमानों का विकास कर सकती है
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और हर घर में तिरंगा लगे इस कार्य को सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिला में मोटरसाइकिल रैली निकालकर एक सुहाना वातावरण बनाने का कार्य करें श्री हयात ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों को लेकर और उनको पार्टी के विचारधारा से जोड़कर कार्य करेगी
उक्त बैठक में मोर्चा के प्रभारी सोना खान ,अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान ,भाजपा के प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य काजिम भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी तारिक इमरान कुरैशी, सोनी तबस्सुम, फरहाना खातून,मो सुल्तान, आरिफ नासिर भट्ट, शमीम रजा रिंकू शेख,जावेद सलीम, जॉनी वाकर खान,लड्डू खान, नजीर खान, नजमुल हुदा, सैयद किरमानी, लाडले खान, मो नजीबुल, नैयर आजम बाबू खान छोटू खान शाहिद सभी पदाधिकारी जिला अध्यक्ष व जिला महामंत्री शामिल थे
कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के प्रदेश मंत्री सोनू एजाज ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *