इनसाइड स्टोरीः हथियार पर प्‍यार पड़ा भारी, नक्सली एरिया कमांडर ने किसा सरेंडर

पलामू। प्यार या प्रेम एक एहसास है. जो दिमाग से नहीं दिल से होता है. प्रेम स्नेह से लेकर खुशी की ओर धीरे धीरे अग्रसर करता है. ये एक मजबूत आकर्षण और निजी जुड़ाव की भावना होती है, जो सब भूलकर उसके साथ जाने को प्रेरित करती है. यह वाक्‍या पलामू में गुरुवार को देखने को मिली. हथियार पर प्‍यार भारी पड़ गया. नई नवेली पत्नी के प्‍यार में नक्सली एरिया कमांडर अभयजी उर्फ सकेन्द्र यादव ने सरेंडर कर दिया. छह महीने पहले अभय की शादी हुई है. पत्नी के समझाने पर उसमें बदलाव आया.

2014 में बना था नक्सली
एसपी ने बताया कि अभय 2014 में टीएसपीसी के नीतांतजी के दस्ते में शामिल हुआ था. साल, 2017 में जेल गया. जून 2021 में जेल से बाहर आया. इसके बाद टीपीसी-टीएसपीसी का दस्ता बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा. उसके साथ चार-पांच लोग थे. अभय के खिलाफ सबसे अधिक केस रामगढ़ थाने में दर्ज हैं. चैनपुर में दो और गढ़वा के रमकंडा में एक मामला दर्ज है.

जमीन विवाद में उठाया कदम
अभय यादव के मुताबिक गोतिया के साथ करीब डेढ़ एकड़ खानदानी जमीन का विवाद चल रहा था. जमीन का हक नहीं मिलने पर वह 2014 में टीएसपीसी के नितांत जी से प्रभावित होकर टीएसपीसी में शामिल हुआ. इसके बाद उसने अपने हिस्से की डेढ़ एकड़ जमीन वापस ले ली.

इन कांडों में शामिल रहा
संगठन से जुड़ने के बाद अभय ने अगस्‍त, 2014 से लेवी वसूलने लगा. इस दौरान संगठन के लोगों के साथ मिलकर ग्रामीण बैंक रंका शाखा के मैनेजर रामलाल राम का थम्हवा स्कूल के पास से अपहरण किया. टीएसपीसी के रौशनजी के साथ 2015 में संगठन में चलने लगा. मुसुरमु स्थित मोहन यादव के घर पर अप्रैल, 2016 में गोली चलायी. जनवरी, चौवानटांड़ स्थित ढोलमंडली जंगल में पुलिस के साथ 2017 में हुई मुठभेड़ में शामिल रहा. इसमें दस्ता सदस्य रजनीकांत मारा गया था. वह बच गया था. दस्ता के सदस्यों के साथ उसे जून, 2017 में पकड़ा गया और उसे जेल जाना पड़ा.

लेवी वसूना शुरू कर दिया
पुलिस के अनुसार जेल से निकलने के बाद अभय की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. फिर वह सोनू यादव, विशाल चौधरी, मुन्ना लोहरा, छोटू कोरवा, राजेश कोरवा के साथ मिलकर टीएसपीसी दस्ता चलाने लगा. उसने रामगढ़, चैनपुर के अलावा गढ़वा के रमकंडा और रंका थाना क्षेत्र के ठीकेदार, व्यवसायी, भट्ठा मालिकों को डराना शुरू कर दिया. उसने लेवी वसूलने लगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *