चोरी और सीनाजोरी दोनों कर रहा झामुमो.: रामकुमार पाहन

रांची: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी एवम पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर सत्ताधारी झामुमो पर कड़ा प्रहार किया।
श्री पाहन ने कहा कि झामुमो नेता प्रवक्ता चोरी और सीनाजोरी दोनों कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन परिवार ने राज्य में गरीब भोले भाले आदिवासियों की जमीन लूटकर अकूत संपत्ति खड़ा की है। साथ ही पूरे राज्य के खनिज संसाधनों को लूटने की छूट दे दी है।

कहा कि ईडी के द्वारा शिकायत मिलने पर जमीन के लूट की जांच चल रही है। राज्य के मुख्यमंत्री पर लूट में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं। ईडी ने उन्हें दुबारा पूछताछ केलिए सम्मन किया है। ऐसे में झामुमो नेता का बयान लूट उजागर होने की बौखलाहट और बेचैनी है।

कहा कि को बातें सामने आ रही उसमे शिबू सोरेन परिवार ने नाम बदल बदल कर बड़े पैमाने पर गरीबों को जमीन लूट ली है। जो ज्ञात हुआ है उसमे कहीं शिवा सोरेन,तो कहीं बसंत प्रसाद सोरेन तो कहीं हेमंत कुमार सोरेन जैसे नाम कागजात में दर्ज कराए गए हैं।

उन्होंने कहा कि लूटने में मुख्यमंत्री ने वैसे लोगों का सहारा लिया जो आदिवासी समाज से नही आते और उनका झारखंड से कुछ भी लेना देना नही है।

कहा कि इतना ही नहीं जब सरकार के द्वारा आदिवासियों को लाभ देने की बात आती है उसमे भी मुख्यमंत्री जी अपने परिवार को ही लाभ में शमिल कर देते है। आदिवासियों केलिए आरक्षित जमीन को उन्होंने कल्पना सोरेन जी के नाम आवंटित कर दिया।

कहा कि मुख्यमंत्री अपनेलूट और झूठ को छुपाने केलिए पार्टी प्रवक्ताओं से बयानबाजी करवा रहे। परंतु कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। चोरों का बचना मुश्किल है। सच तो उजागर होकर ही रहेगा।
कहा कि जनता आगामी चुनाव में झामुमो और सत्ताधारी ठगबंधन को पूरा सबक सिखाएगी।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर ने कहा कि झामुमो को धमकी ही देना है तो जरा उन अपराधियों को धमकी दें जो राज्य के उभरते होनहार आदिवासियों की हत्या कर रहे।
हिम्मत है तो उन बलात्कारियों को धमकी दें जिसने राज्य के हजारों आदिवासी बहन बेटियों की इज्जत लूटी। उनके टुकड़े टुकड़े कर हत्या कर दी पेड़ में लटका दिए।

कहा कि झामुमो को धमकी रूपा तिर्की जैसे होनहार दरोगा के हत्यारों को देना चाहिए,संध्या टोपनो के हत्यारों को देना चाहिए।
कहा कि लेकिन झामुमो में इतनी हिम्मत नही। क्योंकि राज्य के आदिवासियों दलितों की बहन बेटियों की इज्जत से उनका कुछ भी लेना देना नही।
आज की प्रेसवार्ता में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *