खेलों झारखंड के तहत झरिया में खेल प्रतियोगिता आयोजित,

झरिया । खेलो झारखण्ड के तहत झरिया प्रखण्ड में तीन दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता आरम्भ हुआ । मुख्य अतिथि प्रखण्ड संसाधन केन्द्र समन्वयक श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने विधिवत रूप से प्रतियोगिता का उदघाटन किया । प्रथम दिन भगतडीह बी सी सी एल ग्राउंड में तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कबड्डी के बालक वर्ग के अंडर-14 में झरिया एकेडमी झरिया , अंडर-17 में डी ए वी उच्च विद्यालय टासरा एवं अंडर-19 में झरिया गुजराती उच्च विद्यालय झरिया विजेता रही ।जबकि बालिका वर्ग के अंडर-14 में झरिया गुजराती उच्च विद्यालय झरिया, अंडर-17 एवं अंडर-19 में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय झरिया विजेता रही। इसी प्रकार वॉलीबॉल के बालक वर्ग के अंडर-14 में झरिया गुजराती उच्च विद्यालय झरिया एवं अंडर-17 में डी ए वी उच्च विद्यालय टासरा विजेता रही जबकि बालिका वर्ग के अंडर-14 में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय झरिया विजेता रही। खो-खो के बालक वर्ग के अंडर-14 में झरिया गुजराती उच्च विद्यालय झरिया विजेता रही। जबकि बालिका वर्ग के अंडर-14 में झरिया गुजराती उच्च विद्यालय झरिया एवं अंडर-17 में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय झरिया विजेता रही।

आयोजन समिति:
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील सिंह, निर्णायक के रूप में अशोक कुमार सिंह, उज्ज्वल पाल, प्रणव नंदी, रामा शंकर और बिपिन कुमार पाण्डेय, अजय पाल, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, रतन पाण्डेय आदि की सक्रिय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *