देवघर में श्रावणी मेला शुरू, बीजेपी सांसद निशिकांत और कृषि मंत्री बादल ने किया उद्घाटन

रांची: देवघर में अंतरराष्ट्रीय श्रावणी मेला का उद्घाटन बुधवार को हुआ। इसका उद्घाटन बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे और झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री बादल ने दुम्मा मुख्य गेट पर फीटा काटकर किया। इसके साथ ही कांवरिया पथ का भी शुभारंभ हो गया। है। सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि इस मेले में मैं राजनीति नहीं करता. जब से सांसद बना हूं, मैं सिर्फ मेले में सेवा करता हूं. अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. राज्य सरकार और जिला प्रशासन को व्यवस्था बेहतरीन करनी चाहिए. ढाई साल मेला नहीं लगा, व्यवस्था में सुधार करने का समय था. मगर व्यवस्था में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ. इससे यह नहीं लगता है कि हमलोग मेला को लेकर कितने गंभीर हैं. बताते चलें कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.। 18 हजार पुलिस बल के जवानों की तैनाती की है। रैफ की कंपनी, महिला सीआरपीएफ की कंपनी के साथ साथ एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड, बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वॉयड भी तैनाती रहेगी। सभी प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी और एचएचएमडी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया श्रावणी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई. संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर से लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है, ताकि किसी श्रद्धालु को परेशानी नहीं हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *