22 अप्रैल का राशिफल और पंचांग जानिए पंडित सुनील तिवारी से……

1.मेष राशि दिन की शुरुआत अच्छी होगी धन लाभ होगा समय ठीक है
2.वृष राशि आज का दिन आपके लिए अति उत्तम मित्रों को सहयोग से धन लाभ होगा
3.मिथुन राशि कार्यों को सावधानीपूर्वक कर धन हानि हो सकती है
4.कर्क राशि पुराना सोचा हुआ काम संपन्न होगा पत्नी का सहयोग अच्छा रहेगा
5.सिंह राशि आज आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं जिस से आने वाला समय अच्छा रहेगा
6.कन्या राशि आज के दिन आप प्रॉपर्टी में पैसा निवेश कर सकते हैं लंबे समय बाद लाभ मिलेगा 7.तुला राशि कार्यों की अधिकता के कारण मन परेशान रहेगा दोपहर बाद समय ठीक है
8.वृश्चिक राशि लंबी दूरी की यात्रा से लाभ मिलेगा माता-पिता का सहयोग अच्छा है
9.धनु राशि फिर दूर के रिश्तेदार घर मैं आएंगे जिससे खुशी का माहौल रहेगा धन लाभ का योग है
10.मकर राशि किसी नजदीकी रिश्तेदार के कारण धन हानि हो सकती है प्रॉपर्टी में पैसा निवेश ना करें 11.कुंभ राशि लंबी दूरी की यात्रा से बचें चोट लग सकता है समय अनुकूल नहीं है
12.मीन राशि किसी भी कार्य को आज सावधानीपूर्वक धन हानि हो सकती है साथ में धोखा मिलने का चांस है
:22.4.22 का पंचांग. तिथि षष्ठी 08:41:57
पक्ष कृष्ण
नक्षत्र पूर्वाषाढा 20:13:17
योग शिव 07:10:08
योग सिद्ध 28:12:25
करण वणिज 08:41:57
करण विष्टि भद्र 19:32:12
वार शुक्रवार
माह (अमावस्यांत) चैत्र
माह (पूर्णिमांत) वैशाख
चन्द्र राशि धनु 25:51:25
चन्द्र राशि मकर 25:51:25
सूर्य राशि मेष
रितु वसंत
आयन उत्तरायण
संवत्सर शुभकृत
संवत्सर (उत्तर) राक्षस
विक्रम संवत 2079
विक्रम संवत (कर्तक) 2078
शाका संवत 1944
सौर प्रविष्टे 9, वैशाख
सूर्योदय 05:23:25 सूर्यास्त 18:11:15
दिन काल 12:47:50 रात्री काल 11:11:21
चंद्रास्त 10:03:48 चंद्रोदय 24:17:42 मुहूर्त
राहू काल 10:11 – 11:47 अशुभ
यम घंटा 14:59 – 16:35 अशुभ
गुली काल 06:59 – 08:35
अभिजित 11:22 -12:13 शुभ
दूर मुहूर्त 07:57 – 08:48 अशुभ
दूर मुहूर्त 12:13 – 13:04 अशुभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *